Mohammed Shami Divorce: टीम इंडिया के स्टार मोहम्मद शमी ने क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. नाम के साथ मोहम्मद शमी की कमाई भी मोटी है. लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी की नींद तब हराम की जब हसीन जहां ने खर्चे के लिए दरवाजा खटखटाया. कोर्ट का आदेश है कि शमी को हर महीने हसीन जहां और उनकी बेटी को 4 लाख रुपये देंगे. लेकिन ये बात पुरानी हो गई है, अब हसीन जहां ने नया बम फोड़ दिया है. मोहम्मद शमी को हसीन जहां को 4 लाख महीना तो बाद में लेकिन पहले 3 करोड़ 36 लाख रुपये देने होंगे.
क्या है गणित?
कलकत्ता हाईकोर्ट से हसीन जहां ने 7 लाख महीने के खर्चे की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज किया और शमी की इनकम से हिसाब से 4 लाख महीना रकम देने का आदेश किया. इसमें 2.5 लाख हसीन जहां को जबकि 1.5 लाख रुपये बेटी को गुजारा भत्ता के तौर पर देना होगा. पहले अलीपुर कोर्ट ने शमी को हसीन जहां और उनकी बच्ची के लिए 80,000 रुपये महीने देने का आदेश दिया था. कुछ दिन बाद बदलाव करते हुए कुल 1.3 लाख रुपये हुए. लेकिन हसीन जहां ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फैसला हसीन जहां के पक्ष में आया.
क्यों देने होंगे 3 करोड़ रुपये
मोहम्मद शमी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हसीन जहां ने साल 2018 में अलग होने का फैसला किया था. साल 2015 में हसीन जहां ने बेटी को जन्म दिया था. हसीन जहां ने शमी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. अब कोर्ट ने 6 महीने के अंदर शमी से पूरा हिसाब निपटाने का आदेश दिया है. शमी को गुजारा भत्ता पिछले 7 सालों के हिसाब से ही देना होगा. यानि शमी को 84 महीनों का पेमेंट पहले करना होगा. इस हिसाब से हसीन जहां को शमी 3 करोड़ 36 लाख रुपये देंगे.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: 7 मैच, 904 रन और 2 दोहरे शतक… ऋषभ पंत से भी घातक ये बल्लेबाज, सालभर में खतरे में डाले दिग्गजों के रिकॉर्ड
हसीन जहां ने किया खुलासा
हसीन जहां ने भी एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि शमी पिछले 7 सालों से महीने के हिसाब से उतनी रकम देंगे. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले 80 हजार रुपये कई महीनों के बाद किया गया. उसमें से कुछ पेमेंट अभी तक बाकी है. पांच साल के बाद 50 हजार बढ़े. अब 7 साल चार महीने के बाद ये 4 लाख रुपये का अमाउंट फिक्स हुआ है और ये 7 साल से ही होगा.’