Uttar Pradesh

4 लड़कियों को डूबने से बचाकर झांसी के ‘हीरो’ बने नीलेश वंशकार, बनना चाहते हैं पत्रकार  



शाश्वत सिंह
झांसी. दुनिया के लिए आयरनमैन, सुपरमैन, स्पाइडरमैन जैसे किरदार हीरो होते होंगे. लेकिन, उत्तर प्रदेश के झांसी को नीलेश वंशकार के रूप में उसका नया हीरो मिला है. 16 वर्षीय नीलेश वंशकार ने अपनी सूझ-बूझ और जांबाजी से अपने गांव की चार लड़कियों को बांध में डूबने से बचाया है. रक्सा थाना क्षेत्र के बाजना गांव के निवासी नीलेश ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं. राजकीय इंटर कॉलेज, रक्सा में पढ़ते वाले नीलेश ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए उस दिन की घटना के बारे में बताया.
4 लड़कियों को डूबने से बचायानीलेश ने बताया कि गांव की लड़कियां नारे सुआटा खेल रही थीं. सुआटा एक पारंपरिक प्रथा है जो नवरात्र के दिनों में निभाई जाती है. बीते चार अक्टूबर को करीब 18 लड़कियां नहाने के लिए गांव के पास बने बांध पर गई थीं. यहां स्नान करते वक्त पांच लड़कियां पानी में बहने लगीं. नीलेश ने जैसे ही यह देखा वो उन्हें बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद पड़ा. नीलेश ने बताया कि दो लड़कियों को बचाने के बाद उसकी हिम्मत टूटने लगी. लेकिन, वो रूके नहीं, और उन्होंने दो अन्य लड़कियों की भी जान बचाई. हालांकि, एक लड़की की जान नहीं बचा पाने का उन्हें अफसोस है.
बचपन से करते हैं तैराकीनीलेश ने बताया कि उनके इस कारनामे की गांववालों ने खूब तारीफ की. वो बचपन से तैराकी करते रहे हैं. बड़े भाइयों के साथ वो गांव के तालाब में तैरने जाते थे. अधिक तैरने की वजह से दो बार उनके फेफड़ों में पानी भर गया था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा था. लेकिन, इसके बावजूद नीलेश ने तैराकी जारी रखी. आज उसी की वजह से वो चारों लड़कियों की जान बचा पाए.
पत्रकार बनना चाहते हैं नीलेशआर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहे नीलेश से उनके भविष्य की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बड़े होकर वो पत्रकार बनना चाहते हैं. सेना या पुलिस में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कद कम होने के कारण शायद सेलेक्शन न हो पाए. लेकिन, उनका पहला मन पत्रकारिता करने का ही है. नीलेश से अपने सभी युवा साथियों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी समस्या में घिरा देखें तो उसकी मदद अवश्य करें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Death due to drowning, Jhansi news, Journalist, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 15:53 IST



Source link

You Missed

Chhattisgarh family socially boycotted, house demolished allegedly due to 'not voting' for Sarpanch
Top StoriesSep 20, 2025

छत्तीसगढ़ की एक परिवार को समाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा, उनका घर कथित तौर पर ‘सरपंच के लिए मतदान नहीं करने’ के कारण तोड़ दिया गया।

एक महिला ने कहा, “हमने पहले ही नावागढ़ तहसीलदार और थाना प्रभारी को लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन…

Scroll to Top