India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का नतीजा सामने आ चुका है. इंग्लैंड की टीम ने चार दिन से हारी हुई बाजी 5वें दिन जीत ली. टीम इंडिया को 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के सबसे बड़े मुजरिम यशस्वी जायसवाल साबित हुए जिनकी लापरवाही की कीमत भारत को हार से चुकानी पड़ी है. यह हम ही नहीं कह रहे बल्कि जायसवाल की खराब फील्डिंग के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं.
यशस्वी ने टपकाए 4 कैच
यशस्वी ने 5 दिन के मुकाबले में 4 महत्वपूर्ण कैच टपकाए. इनका गणित हम आपको समझाएंगे तो यशस्वी हार के सबसे बड़े गुनहगार साबित होते हैं. ये मुकाबला यशस्वी के लिए बुरे सपने जैसा ही साबित हुआ है. उन्हें कैच छोड़ने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इन 4 कैच छोड़ने के बाद यशस्वी ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने करियर के आगे लगा दिया है. वह एक टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं.
पहली पारी में छूटे 3 कैच
इंग्लिश टीम की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने हैरी ब्रूक, सेंचुरी ठोकने वाले ओली पोप और पहली पारी में 65 रन बनाने वाले बेन डकेट का कैच छोड़ा था. ओवरऑल भारतीय खिलाड़ियों द्वारा भी खराब फील्डिंग देखने को मिली. कुल 7 कैच छूटे जिसमें से 4 जायसवाल के हाथ से फिसले. पांचवें दिन यशस्वी ने बेन डकेट का कैच 97 के स्कोर पर छोड़ा. इस जीवनदान के बाद डकेट ने 51 रन और बनाए. यशस्वी की खराब फील्डिंग का नतीजा भारत को हार से भुगतना पड़ा है.
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात… बुमराह बेअसर, इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने जबड़े से छीनी जीत
165 रन एक्स्ट्रा
पहली पारी में बुमराह की गेंदो पर यशस्वी के छूटे कैच 113 रन महंगे साबित हुए. डकेट को जायसवाल ने दोनों पारियों में जीवनदान दिया. पहली पारी में कैच छूटने के बाद उन्होंने 52 रन बनाए थे जबकि दूसरे जीवनदान में उन्होंने 51 रन एक्स्ट्रा जोड़े. सभी को जोड़ें तो यशस्वी द्वारा छोड़े गए कैच 165 रन महंगे साबित हुए. यानि टीम इंडिया इतने एक्स्ट्रा रन बचाकर जीत भी सकती थी. बेन डकेट और जैक क्राउली ने मिलकर 188 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की.
NDA members strongly support nuclear bill; Opposition seeks examination by JPC
NEW DELHI: Opposition MPs Wednesday strongly pitched for sending the nuclear energy bill moved by the government to…

