Unbreakable Cricket Record: मॉडर्न क्रिकेट में हर दिन नए रिकॉर्ड्स कायम होते हैं. हर साल एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. लेकिन हम बात करने जा रहे हैं ऐसे मुकाबले की जिसने वनडे क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी. एक खूंखार गेंदबाज के सामने साउथ अफ्रीका के टॉप बल्लेबाज जीत के 4 रन के मोहताज दिखे. वनडे के आखिरी 5 ओवर में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था.
डबल हैट्रिक का नया इतिहास
हैट्रिक का मतलब 3 गेंद में 3 विकेट होता है, लेकिन क्रिकेट की परिभाषा में डबल हैट्रिक का मतलब 4 गेंद में 4 विकेट होता है. साल 2007 वर्ल्ड कप में में डबल हैट्रिक का नया इतिहास बना. इंटरनेशनल क्रिकेट में घातक गेंदबाज लसिथ मलिंगा उस दौरान डबल हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज साबित हुए थे. उस दौर में ये किसी चमत्कार से कम नहीं था. जीत की दहलीज पर खड़ी साउथ अफ्रीका की टीम 4 रन बनाने की मोहताज साबित हुई थी.
मलिंगा ने 4 गेंद में झटके थे 4 विकेट
2007 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के मैच में श्रीलंका की टक्कर साउथ अफ्रीका से थी. साउथ अफ्रीका जीत की दहलीज पर थी क्योंकि टीम के पास 32 गेंदे थी और जीत के लिए महज 4 रन चाहिए थे. लेकिन फिर आया श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा के विकेटों का तूफान. अफ्रीका के पास 5 विकेट शेष थे, 45वें ओवर की 5वीं और छठी गेंद पर मलिंगा ने लगातार दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने शॉन पोलक और एंड्रयू हॉल उनका शिकार बने.
ये भी पढ़ें.. गजब: खतरे में सचिन का महारिकॉर्ड… सालभर में इस खिलाड़ी ने कर दिया कमाल, तेंदुलकर से छीन सकता है ताज
मुश्किल से जीता साउथ अफ्रीका
लगातार 2 विकेट के बाद चमिंडा वास के 46वें ओवर में कोई रन नहीं बना. 47वां ओवर फिर कप्तान ने मलिंगा को थमा दिया. उन्होंने पहली ही गेंद पर उन्होंने 86 रन पर खेल रहे जैक कैलिस का शिकार किया. इसके बाद 10वें नंबर के बल्लेबाज मखाया एनटिनी को भी मलिंगा ने अगली गेंद पर बोल्ड कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी. अब श्रीलंका जीत से एक विकेट दूर थी जबकि अफ्रीका की सांसे अटकी थीं. हालांक, अंत में अफ्रीका ने एक विकेट से मैच जीत लिया. लेकिन इस जीत से ज्यादा मलिंगा के रिकॉर्ड के चर्चे थे.