GT vs MI Last Over: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की जिस मैदान पर दर्शकों ने हूटिंग की, वहां उनके पास हीरो बनने का मौका था, लेकिन वह नाकाम रहे. मुंबई इंडियंस की टीम को खराब बल्लेबाजी की कीमत चुकानी पड़ी और पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने उसे 6 रन से हरा दिया. हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर में क्रीज पर मौजूद थे. हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जो समझ से परे है. उन्होंने आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन उमेश ने उन्हें आउट करके मुंबई की हार तय कर दी.
हीरो नहीं बन पाए हार्दिक पांड्याअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) के मुंह से जीत छीन ली. जब तक हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे, मुंबई इंडियंस की टीम मैच में बनी हुई थी. हार्दिक पांड्या के आउट होते ही मुंबई इंडियंस की हार तय हो गई. बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग हुई. टॉस के दौरान अहमदाबाद के स्टेडियम में हार्दिक पांड्या के लिए ‘बू…’ की आवाज आई.
मैच फिनिश नहीं कर पाए हार्दिक पांड्या
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए IPL 2024 के मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी. मुंबई इंडियंस (MI) का स्कोर 19वें ओवर के बाद 7 विकेट पर 150 रन था. हार्दिक पांड्या के क्रीज पर रहते आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 19 रन बनाए जा सकते थे, लेकिन उमेश यादव ने ऐसा नहीं होने दिया. गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाज उमेश यादव ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला दोनों के विकेट झटककर महज 12 रन दिए तथा अपनी टीम को जीत दिला दी.
राहुल तेवतिया ने लिया हार्दिक पांड्या का कैच
मुंबई इंडियंस (MI) को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी. हार्दिक पांड्या ने उमेश यादव की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ दिया. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने हार्दिक पांड्या की पारी का अंत कर दिया. हार्दिक पांड्या इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे. उमेश ने हार्दिक को आउट करके मुंबई की हार तय कर दी. हार्दिक पांड्या अगर आउट नहीं होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. GT vs MI मैच का आखिरी ओवर
पहली गेंद – उमेश यादव की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ दिया (156/7 – 19.1 ओवर)
दूसरी गेंद – उमेश यादव की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाया (160/7 – 19.2 ओवर)
तीसरी गेंद – उमेश यादव ने हार्दिक पांड्या को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट करा दिया. हार्दिक पांड्या 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. (160/8 – 19.3 ओवर)
चौथी गेंद – उमेश यादव ने पीयूष चावला को राशिद खान के हाथों कैच आउट करा दिया. पीयूष चावला गोल्डन डक पर आउट हुए. (160/9 – 19.4 ओवर)
पांचवीं गेंद – उमेश यादव की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एक रन लिया. (161/9 – 19.5 ओवर)
छठी गेंद – उमेश यादव की गेंद पर शम्स मुलानी ने एक रन लिया. (162/9 – 20 ओवर)
ये भी पढ़ें – IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 साल से नहीं मिटा पाए ये दाग
FIR lodged against Lalan over ‘some leaders’ remark
PATNA: An FIR has been filed against Union minister and senior Janata Dal (United) leader Rajiv Ranjan Singh,…

