Health

4 fruits you should include in monsoon diet to prevent common infection vrmt | Monsoon Diet: बारिश में ये चार फल खाने से बच जाएगी सेहत, दूर रहेंगे कई गंभीर इंफेक्शन



Monsoon Diet: बरसात के मौसम में आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. क्योंकि बारिश के मौसम में फूड बोर्न डिजीज, मच्छर जनित बीमारी, पानी से होने वाली बीमारी, फूड पॉइजनिंग आदि का खतरा काफी हो जाता है. बारिश के मौसम में ही सबसे ज्यादा इंफेक्शन होते हैं. ऐसे में आपको हर प्रकार के इंफेक्शन से बचने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत करना चाहिए. आइए जानते हैं कि इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने वाले फल कौन-से हैं.ज़रूर पढ़ें
Fruits for Strong Immune System: इम्यून सिस्टम मजबूत करने वाले फल
आलू बुखारा आलू बुखारा में पानी की भरपूर मात्रा होती है, जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती. इसके साथ ही इसमें फाइबर और मिनरल अधिक मात्रा में होते हैं, जिससे आपके शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है. वहीं, वजन कम करने के लिए भी आलू बुखारा का कोई तोड़ नहीं है.
जामुनजामुन एक बरसाती फल है, जिसे खाना लोग काफी पसंद करते हैं. इस फल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप बारिश के दौरान इसका रेगुलर सेवन करेंगे तो आपको हर तरह के इंफेक्शन से बचाव मिलता है. इसके साथ ही जामुन में आपके शरीर से यूरिक एसिड की मात्रा कम करने में भी सहायक होता है और डायबिटीज के रोगियों के लिए जामुन रामबाण औषधी है.
लीचीलीची को देखकर तो हर किसी के मन में पानी आ जाता है. लीची की मिठास और उसके लिजलिजेपन के कारण ही उसे फलों के रसगुल्ले कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. बरसात के मौसम में मिलने वाले लीची के फल में पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है. इसके साथ ही यह आपके ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है.
अनार अनार आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अनार खाने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है. बरसात में तली हुई चीजें खाने से जो पाचन क्रिया प्रभावित होती है, उसे अनार ठीक करता है और इसके साथ उल्टा-सीधा खाने से पैदा हुई कब्ज की तकलीफ को भी दूर करता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

लखनऊ समाचार: एफआईआर अवैध, गिरफ्तारी गलत.. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने एंटी लव जिहाद कानून के तहत दर्ज मामले में सरकार पर लगाया 75 हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के संवेदनशील धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज एक एफआईआर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Scroll to Top