शाश्वत सिंह/झांसी : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में चार दिन से चल रहा आंदोलन आज समाप्त हो गया. 4 दिन से अनशन पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जब यह लगा की आंदोलन का कोई असर यूनिवर्सिटी प्रशासन पर नहीं हो रहा है तो आज आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया. कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ते हुए प्रशासनिक भवन तक मार्च किया. प्रशासनिक भवन के सामने एबीवीपी का प्रदर्शन जारी रहा. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व यूनिवर्सिटी के एबीवीपी अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने किया.

मामला बढ़ता देख यूनिवर्सिटी के कुलसचिव विनय कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे. कुलसचिव ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन कार्यकर्ता कुलपति से मिलने पर अड़े रहे. हंगामे के बीच कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय मौके पर पहुंचे. यहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें 28 सूत्रीय मांग सौंपी. इसमें शिक्षक भर्ती, हॉस्टल आवंटन, लाइब्रेरी समेत 25 अन्य मुद्दे शामिल थे. हर्ष शर्मा ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए. इसके लिए रिटायर जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जानी चाहिए. कुलपति ने इस पर हामी भरी.

अधिकतर मांगों को किया स्वीकारइसके बाद कुलपति ने सभी प्रदर्शनकारी एबीवीपी कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया. कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा कई मुद्दों को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा था. आज उनकी अधिकतर मांगों को मान लिया गया है. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही लाइब्रेरी, मेस, हॉस्टल से जुड़ी मांग पर भी नियम के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 20:36 IST



Source link