IPL 2025: आईपीएल साल दर साल बेमिशाल होता नजर आ रहा है. पिछला सीजन रिकॉर्डतोड़ रहा तो इस बार भी रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिल रहा है. 18वें सीजन को शुरू हुए अभी महज 4 दिन ही हुए हैं और रनों का अंबार लग चुका है. 25 मार्च को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भी हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला. पंजाब की स्कोरबोर्ड पर 244 रन लगाए थे और यह इस 5वां 200+ टोटल था.
10 में से 6 बार बने 100+ टोटल
इस सीजन में अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 पारियों में 6 बार टीमों के द्वारा 200+ टोटल देखने को मिला है. नंबर-1 पर सनराइजर्स हैदराबाद है जिसने अपने पहले ही मैच में 286 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ. पांच मैचों में से तीन टीमें पहली पारी में 200+ का स्कोर पार करने में सफल रही हैं.
पहले 200+ टोटल बनाने वाली टीम की जीत
पहली पारी में SRH ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए थे. वहीं, लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ 208 रन बनाए थे. इसके बाद पंजाब ने गुजरात के खिलाफ 244 रन ठोक डाले. तीनों ही मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, इस सीजन में बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने महज 2 ही मुकाबले फिलहाल जीते हैं.
ये भी पढ़ें… IPL 2025: 3 दिन बाद मैदान पर वापसी करेगा 14 करोड़ी… सबसे खतरनाक टीम से ‘महाजंग’, सुपर होगा संडे
छक्कों की हो रही बारिश
चार मैच के बाद इस सीजन में अभी तक कुल 119 छक्के लग चुके हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 58 छक्के जमाए हैं जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाले बल्लेबाजों ने 61 छक्के लगाए गए हैं. गेंदबाजों के लिए इस सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं दिखा है.
Trouble mounts for Salman Khurshid’s wife as Lucknow court takes cognisance of money laundering case
The police have filed charge sheets in all 17 cases against Athar Farooqui, alias Mohammed Athar, as the…

