Uttar Pradesh

4 भाषाओं की जानकार बस्ती की किन्नर कशिश बनेंगी अयोध्या में गाइड, जानें क्या है उनका लक्ष्य?



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसको लेकर किन्नर समाज में भी काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, किन्नर समाज का भगवान राम से खास नाता रहा है. जिसका वर्णन रामायण की चौपाई में भी देखने को मिलता है. मान्यता है कि प्रभु श्रीराम जब 14 वर्ष का वनवास काटने के लिए अयोध्या छोड़ने लगे, तब उनकी प्रजा और किन्नर समुदाय भी उनके पीछे-पीछे चलने लगे थे. तब श्रीराम ने उन्हें वापस अयोध्या लौटने को कहा. लंका विजय के पश्चात जब श्रीराम 14 साल वापस अयोध्या लौटे तो उन्होंने देखा बाकी लोग तो चले गए थे, लेकिन किन्नर वहीं पर उनका इंतजार कर रहे थे. उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर प्रभु श्रीराम ने किन्नरों को वरदान दिया कि उनका आशीर्वाद हमेशा फलित होगा.

उसी कड़ी में बस्ती की एक ट्रांसजेंडर भगवान राम की सेवा में अपनी जीवन समर्पित कर दिया है. कशिश नाम की यह किन्नर अयोध्या में गाइड बनकर पर्यटकों को भगवान राम की महिमा से रूबरू कराएंगी.कशिश किन्नर ने बताया कि जब से मैंने अपने आराध्य भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में सुना है मेरे खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. फिर मैंने सोचा कि आखिर ऐसा क्या करू जिससे मैं प्रभु का यशगान करते हुए अपनी जीवन उनके चरणों में समर्पित कर सकूं. तभी मुझे एक एनजीओ इंदिरा चेरिटेबल सोसाइटी के बारे में पता चला जो हम किन्नरों के उत्थान के लिए काम कर रही है और जब मैं वहां गई तो मुझे गाइड बन भगवान राम की सेवा करने के प्रति उत्साहित किया गया.

चार भाषाओं की जानकार है कशिश किन्नरकशिश किन्नर ने बताया कि मैं एम.कॉम किया है, लिहाजा मुझे भी लगा की मैं गाइड के तौर पर भगवान राम की महिमा का गुणगान देश-विदेश से अयोध्या आने वाले पर्यटकों से कर अपनी जीवन प्रभु के चरणों में समर्पित कर सकती हूं फिर मुझे तीन भाषाओं में ट्रेनिंग दी गई. साथ ही हिंदी मुझे पहले से ही पता है. मेरा इंग्लिश, मराठी, हिन्दी और भोजपुरी भाषा पर पूरा कमांड है.

बदलेगा समाज का नजरियाकशिश ने बताया कि अयोध्या में राम के चरणों में रहकर उनके इतिहास और उनसे जुड़ी धार्मिक विरासत को बताने का सौभाग्य मुझे मिल रहा है. यह मेरे किसी जन्म का तप और सौभाग्य रहा होगा. मेरी पहचान एक गाइड के रूप में होगी तो लोगों का हमारे समाज के प्रति नजरिया बदलेगा साथ ही देश-विदेश में एक बेहतर संदेश जाएगा.
.Tags: Basti news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 15:57 IST



Source link

You Missed

Red Cross to retrieve coffins of 'several' deceased hostages, Israel says
WorldnewsOct 30, 2025

इज़राइल ने कहा, लाल क्रॉस को ‘कई’ मृत आत्मदानी बंदियों के सैंक्चुअरी को वापस लेने की अनुमति दी जाएगी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025: इज़राइल ने गाजा स्ट्रिप में एक बैठक स्थल पर रेड क्रॉस के आने…

Karur stampede: Victim’s kin reports he is facing pressure from police and political circles, SC asks to approach CBI
Top StoriesOct 30, 2025

करूर में हुए भगदड़ में घायल व्यक्ति के परिवार ने पुलिस और राजनीतिक क्षेत्रों से दबाव की बात कही, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को संपर्क करने के लिए कहा

नई दिल्ली: एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को करूर स्टैंपीड के शिकार परिवार के एक…

Scroll to Top