Sports

4,6,4…टॉम हार्टले पर कहर बनकर टूटे अक्षर पटेल; हार्ड हिटिंग देखकर अंग्रेजों की निकली हवा| Hindi News



India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में जारी है. हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले पर कहर बनकर टूटे. अक्षर पटेल की हार्ड हिटिंग देखकर इंग्लिश टीम की हवा निकल गई. अक्षर पटेल ने हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले की आखिरी तीन गेंदों पर 14 रन ठोक दिए. 
टॉम हार्टले पर कहर बनकर टूटे अक्षर पटेलदरअसल, हुआ यूं कि भारत की पहली पारी के दौरान 110वें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टले को ओवर डालने के लिए बुलाया. भारत के लिए उस वक्त क्रीज पर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा मौजूद थे. रवींद्र जडेजा ने टॉम हार्टले के इस ओवर की पहली दो गेंदें डॉट खेलने के बाद तीसरी गेंद पर सिंगल ले लिया. इसके बाद स्ट्राइक पर आए अक्षर पटेल ने टॉम हार्टले की धज्जियां उड़ाकर रख दी. 
(@CricCrazyJohns) January 26, 2024

 (@mufaddal_vohra) January 26, 2024

अक्षर पटेल ने दिखाया रौद्र रूप 
अक्षर पटेल ने इसके बाद टॉम हार्टले की अगली तीन गेंदों पर चौका, छक्का और चौका जड़ दिया. अक्षर पटेल की तूफानी बल्लेबाजी देखकर दर्शक से लेकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि भारत ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (नाबाद 81 रन) की और केएल राहुल (86 रन) की शानदार बल्लेबाजी से शुक्रवार (26 जनवरी) को पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक सात विकेट पर 421 रन बना लिए थे. 
भारत की मैच पर मजबूत पकड़
भारत ने इस मैच में दूसरे दिन स्टंप तक 175 रन की बढ़त के साथ पकड़ भी मजबूत कर ली. इंग्लैंड टीम जिस बैजबॉल का पिछले कुछ महीनों से डंका बजा रही थी. वह रणनीति इस मैच में अब तक पूरी तरफ फ्लॉप रही. भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दूसरे दिन स्टंप तक भारत ने 7 विकेट गंवाकर 421 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा (81 रन) और अक्षर पटेल (35 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले और जो रूट ने 2-2 विकेट झटके. जैक लीच और रेहान अहमद ने 1-1 विकेट लिए हैं.



Source link

You Missed

Congress launches ‘Vote Chor, Gaddi Chhod’ padyatra in Chhattisgarh over alleged voter list irregularities
Top StoriesSep 16, 2025

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा शुरू की

रायपुर: विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को जनसाधारण के बीच उजागर…

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

Scroll to Top