Virat Kohli Retirement: 12 मई का दिन विराट कोहली के लिए कभी न भूलने वाला दिन होगा. मॉडर्न क्रिकेट के किंग होकर भी एक भावुक पोस्ट से उन्होंने सभी को चौंका दिया. न सिर्फ फैंस बल्कि उनके रणजी कोच भी रिटायरमेंट की खबर सुनकर हैरान थे. उन्होंने कोहली को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. सरनदीप सिंह ने बताया कि कोहली इंग्लैंड टूर के लिए तैयारी में जुटे थे और 2018 की तरह 3-4 शतक का भी प्लान बना रहे थे. जिसके चलते उनके संन्यास की खबर सुनकर वह हैरान रह गए.
क्या बोले सरनदीप सिंह?
जियोस्टार पर बात करते हुए सरनदीप सिंह ने बताया ‘आज सुबह जब मैंने यह खबर सुनी कि विराट कोहली ने टेस्ट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा आश्चर्य था. और जहां तक दिल्ली रणजी ट्रॉफी की बात है, जिस तरह से वह मैच खेल रहा था. उससे 4-5 दिन पहले, हमने उससे उन मैचों के बारे में बात करना शुरू किया, जिन्हें वह खेलना चाहता है. उसने अपनी भागीदारी दिखाई.’
इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे विराट
उन्होंने आगे बताया, ‘जिस तरह से उसने लाल गेंद के लिए अपनी तैयारी शुरू की. वह इस बारे में बात कर रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरा कैसा होगा, लेकिन वह इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहा था. हम टेस्ट मैच कैसे जीतेंगे. लेकिन अचानक अब हम देखते हैं कि जो व्यक्ति इंग्लैंड जाने के लिए तैयार था, वह नहीं जाएगा. आज जो घोषणा की गई है, मुझे लगता है कि हर कोई हैरान है. मुझे उससे यह सुनने को भी नहीं मिला. मैं कुछ दिन पहले उससे बात कर रहा था. मैंने उससे मैसेज पर बात हुई थी. लेकिन मुझे ऐसा कोई इरादा नहीं मिला कि वह ऐसा कुछ सोच रहा है.’
ये भी पढ़ें… गजब: न करियर की टेंशन… न प्यार का डर, जेल में ही आशिकी करने उतरा क्रिकेटर, वकील पर आया था दिल
3-4 शतक ठोकने का था प्लान
उन्होंने कोहली को लेकर आगे बताया, ‘जिस तरह से वह आईपीएल में जा रहा है, वह रन बना रहा है और शानदार फॉर्म में है. मैंने उनसे पूछा था कि क्या वह इसके बाद काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने कहा, नहीं…भाई, मैं भारत ए के लिए मैच खेलना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि वह भारत ए के लिए दो मैच खेलेंगे और फिर मैं टेस्ट मैच की तैयारी करूंगा. उसने बताया कि वह 2018 के दौरे की तरह 3-4 शतक बनाना चाहते हैं तो वह भारत ए के लिए खेलने की योजना बना रहा था. लेकिन अचानक, मैंने सुना कि वह नहीं खेल रहा है, यह आश्चर्यजनक है.’
Uzbek woman shot in Ludhiana after refusing to accompany two men on a drive
CHANDIGARH: A 34-year-old Uzbek woman Asligun Sparova was allegedly shot in the chest by an acquaintance in Ludhiana…

