4, 4, 6 और 15 रन का ओवर… बदले की आग में धधके आकाश दीप, हैरी ब्रूक का उखाड़ फेंका डंडा| Hindi News

admin

4, 4, 6 और 15 रन का ओवर... बदले की आग में धधके आकाश दीप, हैरी ब्रूक का उखाड़ फेंका डंडा| Hindi News



India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने फंदा कस लिया है. चौथे दिन मोहम्मद सिराज के रवैये के चर्चे थमे नहीं थे कि आकाश दीप के बदले की आग ने तबाही मचा दी. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से पिछले मैच में भी खूब सुर्खियां लूटी थीं. अब लॉर्ड्स में अपना जलवा बिखेरा. आकाश दीप ने इंग्लैंड के स्टार हैरी ब्रूक से अपने 15 रन के ओवर का बदला लिया, जिससे हर कोई देखकर दंग रह गया. 
भारत ने कसा फंदा
चौथे दिन पहले सेशन में भारत का दबदबा देखने को मिला. टीम इंडिया ने बड़े विकेटों के साथ शुरुआत की. सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ी. इस बीच मुकाबले में कंट्रोवर्सी भी देखने को मिली. इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी के हाथ में गेंद आई तो उन्होंने ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए. 3 विकेटों के बाद पूरी जिम्मेदारी जो रूट और हैरी ब्रूक पर थी. लेकिन फिर एक अलग महाजंग की शुरुआत हुई. 
ब्रूक ने दिखाया ताबड़तोड़ अंदाज
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने तेज तर्रार अंदाज में आते ही शुरुआत की. उन्होंने आकाश दीप के एक ओवर में लगातार 2 चौके और एक छक्का जमाकर 15 रन लूट लिए. ब्रूक की बाउंड्री आकाश दीप को सुई जैसी चुभ गईं. अगले ओवर में आकाश दीप और हैरी ब्रूक एक बार फिर आमने-सामने आए. लेकिन आकाश दीप ने इस दिग्गज बल्लेबाज को फुस्स कर दिया. ब्रूक को उन्होंने क्लीन बोल्ड मारा और सैंड ऑफ भी दिया. 
(@CricCrazyJohns) July 13, 2025

ये भी पढे़ं… IND vs ENG: शुभमन की शाम… सिराज की सुबह, ‘कंधा कांड’ से मची खलबली, रडार पर तेज गेंदबाज
इंग्लैंड को मिली 98 रन की लीड 
इंग्लिश टीम को अभी तक 98 रन की लीड मिल चुकी है. भारत को अभी कुछ और जरूरी विकेट्स लेने होंगे. पहली पारी में टीम इंडिया ने केएल राहुल के शतक के दम पर स्कोरबोर्ड पर 387 रन टांगे थे. टीम इंडिया को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए अभी कुछ और घंटों पापड़ बेलने पड़ेंगे. टीम इंडिया का टारगेट जो रूट होंगे. 



Source link