Sports

37 छक्के और 349 रन.. टी20 क्रिकेट में बन गया असंभव रिकॉर्ड, बेबसी में घंटों तड़पते रहे गेंदबाज

37 छक्के और 349 रन.. टी20 क्रिकेट में बन गया असंभव रिकॉर्ड, बेबसी में घंटों तड़पते रहे गेंदबाज

मॉडर्न क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट को खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन साल-दर-साल ये फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए खौफनाक होता नजर आ रहा है. इसका अंदाजा टी20 फॉर्मेट में बने 349 रन के अविश्वसनीय रिकॉर्ड से आप लगा सकते हैं. टी20 फॉर्मेट में बना वो आंकड़ा जो वनडे में भी किसी टीम के लिए भी बनाना मुश्किल हो जाता है. एक टी20 मैच में छक्कों-चौकों की ऐसी तबाही मची कि टीम ने 300 का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया.

इस मैच में बढ़ौदा और सिक्किम की टीमें एक-दूसरे के सामने खेली थी. बढ़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनर शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह ने आते ही तूफान मचा दिया. शाश्वत ने महज 16 गेंद में 4 छक्कों और इतने ही चौकों की बदौलत 43 रन की पारी खेली जबकि अभिमन्यु ने 17 गेंद में 53 रन ठोके. अभिमन्यु की पारी में 5 छक्के और 4 चौके देखने को मिले थे.

ये भी पढ़ें: 264 नाबाद ही नहीं… रोहित के पास सचिन के 100 शतकों जैसा मजबूत है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, आस-पास नहीं कोई बल्लेबाज

ओपनर्स के विकेट के बाद राहत मिल ही पाई थी कि भानू ने सिक्किम के गेंदबाजों को रिमांड पर ले लिया. भानू ने महज 51 गेंद में 134 रन की पारी खेली जिसमे 15 छक्के जबकि 5 चौके ठोके. इतना ही नहीं, चौथे नंबर पर शिवालिक शर्मा ने 17 गेंद में 55 रन ठोके जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. इसके अलावा 5वें नंबर पर भी एक बल्लेबाज ने 16 गेंद में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 2 चौके दिखे.

बढ़ौदा की बल्लेबाजी के दौरान सिक्किम के गेंदबाज आसमान ही ताकते रहे. इस मैच में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. आज तक किसी भी टी20 मैच में 349 रन का टोटल देखने को नहीं मिला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये रिकॉर्ड कब तक वर्ल्ड क्रिकेट में कायम रहता है.

You Missed

authorimg

Scroll to Top