367 नाबाद.. इस बल्लेबाज की मुट्ठी में था ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, विकेट के लिए गिड़गिड़ाते रहे गेंदबाज| Hindi News

admin

367 नाबाद.. इस बल्लेबाज की मुट्ठी में था ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, विकेट के लिए गिड़गिड़ाते रहे गेंदबाज| Hindi News



Unique Cricket Record: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रन के महारिकॉर्ड से हर कोई वाकिफ है. 2004 के बाद से इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई नजर नहीं आया. लेकिन 21 साल बाद एक बल्लेबाज ने इस रिकॉर्ड पर ही दया दिखा दी. इस खूंखार बैटर के सामने लारा के 400 रन भी फीके नजर आए. साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के लिए एक-एक विकेट के लिए तरसा दिया. 
मुट्ठी में था असंभव रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के नए कप्तान वियान मुल्डर ने बल्ले से क्रिकेट जगत में हाहाकार मचा दिया. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और वियान मुल्डर अंगद की तरह क्रीज पर जम गए. उन्होंने ऐसी पारी खेली कि ब्रायन लारा के 400 रन के महारिकॉर्ड को भी मुट्ठी में कर लिया था. लेकिन फिर खुद ही इससे पीछे हटने का फैसला कर लिया. चाहते तो इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते थे. 
21 साल बाद नई तबाही
ब्रायन लारा ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया था. उन्होंने एक ही पारी में 400 रन बनाने का कारनामा किया जो आज तक कोई भी नहीं कर पाया है. वियान मुल्डर ने दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 49 चौके और 4 छक्कों के दम पर 367 रन ठोक दिए थे. वह ब्रायन लारा के 400 के महारिकॉर्ड से महज 33 रन दूर थे, लेकिन अचानक कप्तान मुल्डर ने पारी को घोषित करने का फैसला कर दिया. 
टॉप-5 में एंट्री
एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्डलिस्ट में मुल्डर ने टॉप-5 में कब्जा जमा लिया है. उन्होंने दिग्गज गैरी सोबर्स को पछाड़ दिया है. मुल्डर ने 297 गेंद तिहरा शतक जमाया लेकिन सहवाग के रिकॉर्ड से दूर रह गए. सहवाग ने 278 गेंद में ही ट्रिपल सेंचुरी ठोक डाली थी. वियान मुल्डर की ताबड़तोड़ ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत अफ्रीका की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 626 रन टांग दिए. 



Source link