Lionel Messi: लियोनल मेसी, वो नाम जो दुनिया के हर कोने में गूंजता दिखता है. फुटबॉल जगत का वो स्टार जिसके कोने-कोने में फैंस बसे हुए हैं. भारत में भी मेसी और रोनाल्डो जैसे दिग्गजों के कई फैन हैं. लेकिन अगर हम भारतीय फैंस से कहें कि मेसी को सामने से देखने का मौका तो फुटबॉल फैंस खुशी से गदगद हो जाएंगे. जी हां, खबर है कि लियोनल मेसी भारत का दौरा करने वाले हैं. कुछ चुनिंदा शहरों के लिए उनका शेड्यूल तैयार हो चुका है. अगर आपको भी मेसी को सामने से देखना है तो बैग पैक कर लें.
दिल्ली फैंस की बल्ले-बल्ले
पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी के भारत आने का शेड्यूल तैयार हो चुका है. अगर सब सही रहा तो मेसी का भारत दौरा तय है. दिल्ली फैंस की बल्ले-बल्ले होने वाली है. साथ ही कोलकाता के फुटबॉल फैंस की भी चांदी हो जाएगी. इन दो शहरों के अलावा मेसी अहमदाबाद का दौरा भी कर सकते हैं. खबर के मुताबिक मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की बुकिंग भी हो चुकी है.
नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात
भारत के खास मेहमान लियोनल मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. 14 साल बाद महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी के दीदार का मौका भारतीय फैंस को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका शेड्यूल तैयार हो चुका है बस मेसी की पुष्टि का इंतजार है. सोशल मीडिया पर मेसी इस बात की पुष्टि जल्द ही करेंगे. अब सवाल है कि मेसी को देखने के लिए फैंस को क्या करना होगा.
कब आएंगे मेसी?
मेसी के शेड्यूल के अनुसार वह 12 दिसंबर को भारत का दौरा करेंगे और कोलकाता में लैंड होंगे. 13 की सुबह 9 बजे ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम होगा जिसमें वीआईपी रोड पर लेकटाउन श्रीभूमि में उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा. फिर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डंस में दोपहर 12 से 1.30 बजे तक जीओएटी कप के इवेंट में शामिल होंगे.
कोहली-धोनी के साथ मैच की खबरें?
सूत्र ने आगे बताया ‘मेसी सात खिलाड़ियों का सॉफ्ट टच और सॉफ्ट बॉल मैच खेलेंगे जिसमें सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया भी होंगे. ईडन गार्डंस पर होने वाले इस आयोजन के लिए टिकट की सबसे कम कीमत 3500 रूपये होगी. उम्मीद है कि 68000 की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा होगा. मेसी वहां एक घंटा 20 मिनट तक होंगे.’ 15 दिसंबर को वह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढे़ं.. VIDEO: अब आएगा मजा… शुभमन गिल को मिलेगा जीत का ‘हिंट’? ओवल पहुंचे रोहित शर्मा