35 रन या 3 विकेट… मोहम्मद सिराज को मिटाना होगा ये ‘दाग’, नहीं तो बन जाएंगे हार के गुनहगार| Hindi News

admin

35 रन या 3 विकेट... मोहम्मद सिराज को मिटाना होगा ये 'दाग', नहीं तो बन जाएंगे हार के गुनहगार| Hindi News



India vs England 4th Test: मोहम्मद सिराज, टीम इंडिया का वो गेंदबाज जिसने स्टार जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. टॉप विकेट टेकर होने के बाद भी सिराज की नींद 5वें टेस्ट के बीच उड़ी होगी. सिराज से ओवल टेस्ट के चौथे दिन ऐसी चूक हुई जिससे वह हार के सबसे बड़े गुनहगार साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भी सिराज को अलर्ट दिया है. ये जख्म भरने के लिए सिराज को 5वें दिन टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनना होगा. 
19 रन पर छोड़ा ब्रूक का कैच
35वें ओवर की पहली गेंद पर, ब्रूक को 19 रन पर बड़ा जीवनदान मिला. सिराज, जो थोड़े समय के ब्रेक के बाद मैदान पर वापस आए थे. उन्होंने प्रसिद्ध की गेंद पर डीप में कैच लेने की कोशिश की. लेकिन कैच पूरा करने के बाद सिराज संतुलन खो बैठे और पैर बाउंड्री लाइन से टच कर गया. पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को इसी कैच के लिए याद रखा जा सकता है क्योंकि इसके बाद ब्रूक ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया है.
क्या बोले हुसैन?
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘वह मैच बदलने वाला क्षण था. अगर उस समय ब्रूक आउट हो जाते, तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो सकती थी.’ भारत के लिए यह एक महंगी गलती साबित हुई क्योंकि ब्रूक ने 111 रनों की तेज पारी खेली। ब्रूक का यह दसवां टेस्ट शतक था. हुसैन ने ब्रूक की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने अपनी गति बिल्कुल सही रखी, जिससे रूट दूसरे छोर पर अपनी गति से खेल सके.’
ब्रूक की हिटिंग पॉवर की तारीफ
उन्होंने आगे कहा, ‘ब्रूक में ताकत तो है ही, साथ ही उसके हाथों की गति भी कमाल की है. जिससे वह गेंद को आसानी से हिट करता है. वह किसी भी वाइड गेंद पर झपट पड़ता है. उसने 50 पारियों में 10 शतक लगाए हैं, जो अविश्वसनीय है और उसका भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि उसमें रनों की भूख है.’
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: 4 नहीं 3 विकेटों का खेल.. गड़बड़ाया फिरंगियों की बैटिंग का मेल, फिर जीत की भीख मांगेगा इंग्लैंड?
जीत से 35 रन दूर इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम जीत से महज 35 रन दूर है . इंग्लिश टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. लेकिन सबसे बड़ा घाटा इंग्लैंड को विकेटों का है. इंग्लैंड के पास अब महज 3 पुछल्ले बल्लेबाज हैं क्योंकि ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इंजरी के चलते बल्लेबाज करने में असमर्थ होंगे. उन्हें चौथे दिन आर्म रेस्ट पहने हुए देखा गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले में बाजी मारती है. 



Source link