India vs England Oval Test: भारतीय क्रिकेट टीम ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 224 रनों पर ऑल आउट हो गई. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. भारत शुक्रवार (1 अगस्त) को मैच के दूसरे अपनी पहली पारी में 204/6 के स्कोर से आगे खेलने उतरा. करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर पर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन दोनों फेल हो गए. भारतीय पारी जल्द ही सिमट गई.
फिफ्टी को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए नायर
टीम इंडिया अपने पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 20 रन ही जोड़ पाई. इंग्लैंड को दूसरे दिन उसकी पारी को समेटने के लिए सिर्फ 34 गेंद ही फेंकने पड़े. इस दौरान टीम ने 4 विकेट गंवा दिए. करुण नायर पहले दिन 52 और सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद थे. दोनों ने दूसरे दिन अपने स्कोर में सिर्फ 5 और 7 रन जोड़े. नायर 57 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. वह दूसरे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे.
खाता नहीं खोल पाए आखिरी तीन बल्लेबाज
नायर के आउट होने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज तेजी से कुछ स्कोर बनाएंगे, लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिली. वॉशिंगटन सुंदर गस एटकिंसन की गेंद को बाउंड्री के पार भेजने के प्रयास में जेमी ओवर्टन को कैच थमा बैठे. उन्होंने 3 चौकों की मदद से कुल 26 रन बनाए. उनके बाद मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप खाता नहीं खोल पाए. एटकिंसन ने सिराज को बोल्ड और प्रसिद्ध को जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया. आकाश नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए इस मैच से टेस्ट टीम में वापसी करने वाले एटकिंसन ने 5 विकेट लिए. उनका ‘पंजा’ टीम इंडिया पर भारी पड़ गया. जोश टंग ने 3 विकेट चटकाए और जेमी ओवर्टन को एक सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: गावस्कर की बादशाहत खत्म… अब चलेगा ‘प्रिंस’ का नाम, इस महारिकॉर्ड से गिल ने मचाया तहलका
फेल हो गए यशस्वी-राहुल और गिल
इससे पहले इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज नहीं चले. यशस्वी जायसवाल चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. एटकिंसन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. उनके बाद 16वें ओवर में केएल राहुल ने गेंद को विकेटों में मार लिया. वह 40 गेंद पर 14 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. शुभमन गिल 35 गेंद पर 21 रन बनाकर रन आउट हो गए.
बड़ी पारी नहीं खेल पाए सुदर्शन, जडेजा और जुरेल
गिल और सुदर्शन ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. गिल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जोश टंग की एक शानदार स्विंग बॉल पर वह विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे. सुदर्शन ने 108 गेंद पर 38 रन बनाए. उनके बाद रवींद्र जडेजा भी जोश टंग का शिकार बने और जेमी स्मिथ को ही कैच दे बैठे. उन्होंने 13 गेंद पर 9 रन बनाए. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 40 गेंद पर 19 रन बनाए और गस एटकिंसन की गेंद पर स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे.
ये भी पढ़ें: खत्म हो गया भारत के 2 महान खिलाड़ियों का करियर? इस टीम में नहीं हुआ सेलेक्शन, अब लेना ही पड़ेगा संन्यास
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर: भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.