Sports

32 साल की उम्र में खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर? अब टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन!



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन होना जितना मुश्किल माना जाता है, उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल खुद को टीम इंडिया में बरकरार रखना होता है, क्योंकि टीम के बाहर भी कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देते हैं. भारत का एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका करियर मुश्किल में फंसा हुआ है और उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी लगभग बंद नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी मनीष पांडे (Manish Pandey) काफी वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. कई बार उन्हें मौके दिए गए हैं, लेकिन वो हर बार फ्लॉप साबित हुए.
खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर? 
मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15  की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए. मनीष पांडे कभी कंसिसेटेंट नहीं रहे और यही वजह है कि उनका टीम इंडिया में आना और जाना लगा रहा. अब लगता नहीं कि वो कभी वापसी कर पाएंगे. आईपीएल 2021 में भी मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हुए हैं.
टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन
मनीष पांडे की फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण पूरा मिडिल ऑर्डर तहस-नहस हो जाता है, जिस वजह से टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इस खिलाड़ी को एक वक्त पर टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था, लेकिन इनका बल्ला ज्यादातर शांत रहा. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की. लेकिन इसके बाद वो  टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे. इंजरी ने भी उनसे कई बड़े मौके छीने. शानदार शुरुआत को वो बड़े करियर में तब्दील नहीं कर सके.
अगले साल नहीं खरीदेगी कोई IPL टीम! 
मनीष पांडे रनों के लिए तरस रहें हैं. अगर SRH उन्हें रिटेन नहीं करती है, तो वो अगले साल मेगा ऑक्शन में दिख सकते हैं. मनीष पांडे को ऑक्शन में शायद ही कोई टीम खरीदे, क्योंकि उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है. उनके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आई है. SRH के लिए खेलने वाले मनीष पांडे बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है. उन्होंने एक भी मैच जिताऊ पारी नहीं खेली है. ये धाकड़ बल्लेबाज बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आया है. पिछले कुछ सीजन में वो रनों के लिए जूझते दिखाई दिए. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए SRH उन्हें रिटेन नहीं कर सकती है.



Source link

You Missed

Over 13,500 residential houses damaged, CM urges Centre to release relief funds
Top StoriesSep 23, 2025

१३,५०० से अधिक आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा, सीएम ने केंद्र से राहत राशि जारी करने का आग्रह किया

श्रीनगर: हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए बाढ़ के कारण 13500 से अधिक आवासीय घरों को नुकसान पहुंचा…

Tuition teacher held for raping minor student in Maharashtra; victim dies during abortion bid
Top StoriesSep 23, 2025

महाराष्ट्र में छोटी उम्र के विद्यार्थी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक शिक्षक गिरफ्तार; गर्भपात के प्रयास के दौरान शिकार हुई छात्रा की मौत

यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक शिक्षण शिक्षक को एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ कई बार…

Railway ministry approves Rajpura-Mohali line, proposes new Vande Bharat train for Punjab
Top StoriesSep 23, 2025

रेल मंत्रालय ने राजपुरा-मोहाली लाइन को मंजूरी दी, पंजाब के लिए नए वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव रखा

नई दिल्ली: पांच दशकों की लगातार मांग के बाद, रेल मंत्रालय ने पंजाब में लंबे समय से इंतजार…

Scroll to Top