मथुरा में जल-अभियान: 31 अगस्त को 500 तालाबों की सफाई और पूजन
मथुरा में 31 अगस्त 2025 को राधाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ब्रज क्षेत्र के लगभग 500 तालाबों और कुंडों का पूजन करेंगे। साथ ही, इन जलाशयों की सफाई और संरक्षण का संकल्प भी लिया जाएगा।
मथुरा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई तालाब बदहाल स्थिति में हैं। इस कार्यक्रम का लक्ष्य इन जलाशयों को स्वच्छ, कचरा-मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। एक दिन में 500 कुंडों की सफाई का लक्ष्य है, जिसके लिए सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक राधाष्टमी जलाशय पूजन और सफाई कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल स्रोतों को कचरा, रसायन और पॉलिथीन से मुक्त करना है। साथ ही, लोगों में जलाशयों के प्रति श्रद्धा और जिम्मेदारी जगाना, भूमिगत जलस्तर को बनाए रखना और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।
सामाजिक संस्थाओं का सहयोग
रणवीर ने बताया कि कई सामाजिक संगठनों और उनके स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में सहयोग का वादा किया है। जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 500 तालाबों पर पूजन और सफाई होगी।
आयोजन में विशेष अतिथि
इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश जी, उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य, सह-संयोजक राकेश जैन, वाटर वूमेन शिप्रा पाठक और ब्रज प्रांत के पर्यावरण गतिविधि अधिकारी शामिल होंगे।
जल संरक्षण का महत्व
कार्यक्रम संयोजक अजय सिकरवार ने कहा कि जलाशयों के संरक्षण की कमी के कारण भूमिगत जलस्तर लगातार गिर रहा है। संघ का लक्ष्य पूरे देश में लोगों को जलाशयों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए जागरूक करना है। यह आयोजन हर साल इसी उद्देश्य से किया जाता है।
इस प्रकार, मथुरा में जल-अभियान का आयोजन जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।