Uttar Pradesh

3000 KM दूर से भारत आई युवती, सगाई करते ही बोली- रामलला के दर्शन करूंगी



प्यार में सरहद पार करना अब तक हम सिर्फ फिल्मों में देखते थे. अब ये हकीकत में होने लगा है. पहले सीमा हैदर अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई. अब यूपी के छोरे के लिए करीब 3000 किलोमीटर दूर से अपना मुल्क छोड़कर मुस्लिम युवती फैजा भारत आई है. ईरान की फैजा अपने प्रेमी दिवाकर से मिलने मुरादाबाद पहुंची. फैजा अपने पिता को लेकर भारत आई है. फैजा ने सारी कानूनी प्रक्रिया का पालन भी किया है. दोनों की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है. फैजा अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन भी करना चाहती है.



Source link

You Missed

Scroll to Top