Uttar Pradesh

“3 Years, 3 Attempts: How Quant, GK & Confidence Helped Ghazipur’s Sarvesh Crack Bank PO!” – Uttar Pradesh News

Last Updated:July 20, 2025, 23:59 ISTGhazipurs News : तीन साल की कड़ी मेहनत और तीन प्रयासों के बाद यह सफलता मिली. हर बार रिटन क्लियर हो जाता लेकिन इंटरव्यू में रह जाते. इस बार स्ट्रैटेजी बदली और बाजी मार ले गए.गाजीपुर. ये कहानी आपका दिन बना देगी. गाजीपुर के फूलनपुर निवासी सर्वेश राय ने आखिरकार बैंक PO बनकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन कर दिया है. उन्हें तीन साल की कड़ी मेहनत और तीन प्रयासों के बाद यह सफलता मिली. हर बार उनका रिटन क्लियर हो जाता था लेकिन इंटरव्यू में रह जाते थे. इस बार उन्होंने खुद को मेंटली तैयार किया कि “मैं ही बेस्ट हूं” और इंटरव्यू में पूरे आत्मविश्वास के साथ गए. सर्वेश ने बताया कि बैंक PO का सिलेक्शन प्रोसेस बेहद पारदर्शी और फास्ट है. कहीं कोई पेपर लीक जैसी घटनाएं नहीं होतीं. परीक्षा में सेक्शनल कट ऑफ होता है, इसलिए हर विषय में अच्छा प्रदर्शन जरूरी है.

सबसे बड़ी ताकत

सर्वेश बताते हैं कि कभी-कभी क्वांट कठिन आता है, तो GK और इंग्लिश में नंबर बढ़ाने चाहिए. प्रीलिम्स में स्पीड चाहिए होती है, वहीं Mains में गहराई जरूरी है. इंटरव्यू में इस बार उनसे Current Affairs, बैंकिंग सेक्टर, RBI की नीतियों और गांव की समस्याओं पर सवाल पूछे गए. उन्होंने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया. सर्वेश कहते हैं, “इंटरव्यू में आपका कॉन्फिडेंस ही सबसे बड़ी ताकत है.”

आगे क्या, ये भी बताया

सर्वेश ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. “कितना भी बड़ा बिजनेसमैन हो, किसान हो या गुंडा, हर कोई बैंक आता ही आता है.” इस नौकरी से समाज की हर वर्ग की मदद होती है. सर्वेश ने कहा, “लोगों ने ताने दिए, लेकिन मैंने मेहनत पर भरोसा रखा और आज रिजल्ट सामने है. सर्वेश कहते हैं कि जब आप खुद को बेस्ट मानते हो, तो सामने वाला भी आपकी वैल्यू समझता है. सर्वेश ने बताया कि उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. उनके पिता ने कहा, “तूने हमारा सिर ऊंचा कर दिया.” वहीं, सर्वेश का अगला लक्ष्य बैंक में बेहतर सर्विस देना और भविष्य में स्केल II में प्रमोशन पाना है.Location :Ghazipur,Uttar Pradeshhomecareer3 साल, 3 अटेम्प्ट…Quant-GK में पकड़, गाजीपुर के सर्वेश बने Bank PO

Source link

You Missed

Prashant Kishor claims Bihar polls ‘rigged’ but admits he has no proof
Top StoriesNov 23, 2025

प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार के चुनावों में धांधली हुई थी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके पास इसके प्रमाण नहीं हैं।

किशोर के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार में चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए हजारों…

Justice Surya Kant to take oath on Monday as next Chief Justice of India
Top StoriesNov 23, 2025

भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायाधीश सूर्य कांत का लोकपाल पद पर शपथग्रहण मंगलवार को होगा।

अदालत का यह फैसला राज्य विधानसभा द्वारा पारित किए गए विधेयकों के साथ राज्यपाल और राष्ट्रपति के अधिकारों…

भाई-बहन के बीच जीजा ने मारी एंट्री, रास्ते में लगा लिए दो पैग, फिर जो हुआ...
Uttar PradeshNov 23, 2025

डीडीयू जंक्शन: ठंड शुरू होते ही ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ाई, कोई 13 घंटे तो कोई 11 घंटे है लेट

डीडीयू जंक्शन पर ठंड की शुरुआत के बाद ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ा गई है. लगातार ट्रेनें विलंब से…

Scroll to Top