Liver Damage Signs: लिवर शरीर का एक बेहद जरूरी हिस्सा है. यह खून को साफ करने, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, बेहतर डाइजेशन और शरीर को एनर्जी देने का काम करता है. इसलिए लिवर को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है. लेकिन कई बार लिवर कमजोर हो जाता है और सही तरीके से काम नहीं करता है. ऐसे में कई स्वास्थ्या से जुड़ी समस्याएं होने लगती है. हालांकि लिवर खराब होने के कई लक्षण हमें पहले ही अपने शरीर में नजर आने लगते हैं. आपको बता दें, खराब लिवर के लक्षण पेट या पाचन के साथ-साथ आपके पैरों में भी दिखाई दे सकते हैं. इस खबर में हम आपको लिवर खराब होने के पैरों में दिखने वाले लक्षणों के बारे में बताएंगे.
पैरों में सूजनलिवर खराब होने पर उसके लक्षण पैरों में नजर आने लगते हैं. लिवर जब ठीक से काम नहीं करता है, तो सबसे पहले पैरों में सजून आनी शुरू हो जाती है. दरअसर खराब लिवर के कारण शरीर में फ्लूइड रिटेंशन बढ़ने लगता है, जिसके कारण पैरों और टखनों में सूजन हो सकती है. यह सूजन चलने या बैठने पर बढ़ती है और लेटने पर कम हो जाती है. वहीं अगर सूजन लगातार बनी हुई है, तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
खुलजी और रैशेजलिवर खराब होने पर पैरों में खुजली और रैशेज भी हो सकते हैं. दरअसल लिवर जब खराब होता है, तो शरीर से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते हैं, ऐसे में स्किन में उसका असर दिखने लगता है. इसके कारण पैरों में खुजली, जलन या रैशेज हो सकते हैं. इसके साथ-साथ पैरों की स्किन रूखी और खुरदरी हो जाती है.
नीलें और बैंगनी धब्बेखराब लिवर होने के कारण पैरों में नीले और बैंगनी धब्बे दिखने लगते हैं. दरअसर लिवर खराब होने पर बॉडी में खून के थक्के बन सकते हैं. इसका असर पैरों पर दिखते हैं. इससे पैरों पर बिना चोट के भी नीले या बैंगनी रंग के निशान दिख सकते हैं. वहीं अगर पैरों पर बार-बार ऐसे धब्बे नजर आते हैं, तो तुंरत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.