रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा

आगरा: कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों. जी हां, दृढ़ इच्छाशक्ति, लगन, कड़ी मेहनत और काबिलियत हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस वाक्य को आगरा की नीतू माहौर ने चरितार्थ किया है. एसिड अटैक सरवाइवर नीतू माहौर की कहानी आपको अंदर से झकझोर कर रख देगी. यह कहानी एक लड़की के हौसले और जिंदादिली से जीने की जद्दोजहद को भी दिखाती है.

जब नीतू महज 3 साल की थी. वो अपनी छोटी बहन और अपनी मां के साथ नानी के घर फतेपुर सीकरी में बाहर ठेल पर सो रही थी. तभी उसके पिता और चाचा, बाबा उसके नानी के घर पहुंचते हैं और नीतू उनकी मांं और छोटी बहन के ऊपर तेजाब उड़ेल देते है. इस घटना में मां के साथ दोनों बेटियां बुरी तरीके से झुलस जाती हैं. सबसे छोटी बेटी कृष्णा जो उस वक्त महज डेढ़ साल की रही होगी. इलाज के दौरान कृष्णा सरवाइव नहीं कर पाती है और उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है. इस घटना में नीतू की मां गीता देवी और नीतू सरवाइव करते हुए जिंदा तो बच जाते हैं, लेकिन उनकी पूरी जिंदगी तहस-नहस हो जाती है, क्योंकि दोनो का चेहरा पूरी तरीके से जल जाता है. नीतू की आंखों की रोशनी चली जाती है.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

भारत में 24 मार्च से रमजान, क्या है देश के प्रमुख शहरों के सहरी और इफ्तार का समय? यहां देखें टाइम टेबल

Hindu Nav Varsh: आगरा में लाल किले पर हुआ नये साल का स्वागत, सत्कार से विदेशी हुए भावविभोर

UP Board Exam 2023: विज्ञान की कॉपी में स्टूडेंट ने लिखी भगवान राम और हनुमान की तारीफ

Agra News : कथावाचक का विवादित बयान ! भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र , पड़ोसी देशों में होता है अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

दुनिया के धार्मिक स्थल, जिसके लिए दो धर्मों में हो रही लड़ाई, भारत में भी कई

क्या अकबर के बेटे की मां थी अनारकली इसलिए शहजादे सलीम से मोहब्बत पर चुनवाया दीवार में

ये हैं आगरा की मैरीकॉम, एक ही पंच में कर देती है सामने वाले को ढेर!

लखनऊ की स्विगी गर्ल के बाद आगरा की ‘जोमैटो गर्ल’ चर्चा में, ताजनगरी की पहली फूड डिलीवरी गर्ल से मिलिए

Navratri & Ramadan: मोहब्बत का शहर.. यहां मुस्लिम रख रहे माता के 9 दिन के व्रत, तो हिंदू कर रहे रोजे!

Agra UP: तोते ने बताया था हत्यारे का नाम, 9 साल बाद मामी को मिला इंसाफ, भांजे समेत दो को उम्रकैद

Shaheed Diwas 2023: आगरा में ‘भगवान’ हैं शहीद भगत सिंह, मंदिर भी है; पर जिस हवेली में रहे वह जर्जर है!

उत्तर प्रदेश

बेटे की चाहत में बाप बना जल्लादआपको आश्चर्य इस बात को जानकर होगा कि उनके ही पिता और रिश्तेदारों ने उनके ऊपर एसिड अटैक इसलिए किया क्योंकि गीता देवी की 3 लड़कियां थी और पिता को लड़के की चाहत थी. नीतू के पिता को उसके घर वालों ने उकसाया और उनके ऊपर एसिड अटैक करवा दिया है. जिसके बाद उनकी मां ने पुलिस केस किया और उनके पिता और रिश्तेदारों को 2 साल की सजा भी हुई. बाद में समाज के दबाव में केस वापस लेना पड़ा. लेकिन समय का पहिया चलाएं मान होता है. समय बीतता गया समाज के ताने-बाने और जद्दोजहद के बाद हिम्मत ना हारने वाली नीतू ने अब अपनी जिंदगी नए सिरे से जीना शुरु किया है.नीतू ने हाल ही में अपना स्टार्टअप अपनी मां के नाम से खोला है. जिसे नाम दिया है ‘ गीता की रसोई” इस काम में उनकी मदद उनकी छोटी बहन पूनम, जीजा मनीष और मनीष के मित्र करते हैं.

रोजगार भारती के सहयोग से शुरू किया स्टार्टअपनीतू इससे पहले आगरा के शिरोज़ हैंग आउट कैफे में जॉब करती थी. बचपन में ही चेहरे पर तेजाब डाला गया, जिसकी वजह से उनका चेहरा बुरी तरीके से झुलस गया. दोनों आंखें भी खराब हो गई. आंखों से ना के बराबर दिखता है. कई सर्जरी हुई, अभी भी इलाज जारी है. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिस वजह से नीतू कभी स्कूल नहीं जा सकी, कभी पढ़ाई लिखाई नहीं कर पाए. नीतू को हमेशा से अपने बलबूते पर जिंदगी जीना चाहती थी. इसी वजह से उन्होंने शिरोज हैंग आउट से जॉब छोड़ कर अपना स्टार्टअप शुरू किया और इस स्टार्टअप में उनकी मद्दत के लिये आगे आया, आरएसएस (RSS) का प्रकल्प रोजगार भारतीय ने नीतू को निशुल्क ठेल उपलब्ध कराई है.

लड़का- लड़की में भेदभावनीतू बताती हैं कि गर्मी के दिनों में उनके चेहरे पर तेज जलन होती है. पराठे बनाते वक्त भी धुंआ और गर्मी सहन करना मुश्किल होता है. लेकिन यह जिंदगी के वह कठिन दौर हैं, जिन्हें आपको गुजर कर कामयाबी तक पहुंचना है. इसके साथ ही नीतू कहती हैं कि जब तक लड़का- लड़की में भेदभाव करना हमारे दिमाग से नहीं निकलेगा. तब तक समाज ऐसे ही पीछे बिछड़ता रहेगा. धन दौलत कोई जन्म से लेकर नहीं आता है. चाहे वह लड़का हो, चाहे वह लड़की हो. एसिड अटैक पर बोलते हुए नीतू कहती हैं कि जो घटनाएं हो रही है. जैसे एसिड अटैक, डोमेस्टिक वायलेंस, रेप ये सभी पहले इंसान के मन में होती हैं. अगर मन से वायलेंस निकल जाए तो असल जिंदगी में भी नहीं होंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Acid attack, Agra news, Crime Against woman, Inspiring story, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 06:46 IST



Source link