Sports

3 Probable Captaincy Choices For Lucknow Team in IPL 2022 Steve Smith David Warner Shreyas Iyer | IPL 2022: वो 3 प्लेयर्स जो बन सकते Lucknow टीम के कप्तान



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 2 नई टीमों का ऐलान हो चुका है. अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) अब टूर्नामेंट की 9वीं और 10वीं फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं. टीम के मालिकों पर खिलाड़ियों को शामिल खरीदने और कैप्टन के सेलेक्शन की बड़ी जिम्मेदारी है जो आसान काम नहीं है.

इन कंपनियों को मिली नई टीमें

आरपी-एसजी ग्रुप (RP-SG Group) ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ (Lucknow) की फ्रेंचाइजी खरीदी है और सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने 5166 करोड़ रुपये में अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम का मालिकाना हक हासिल किया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: वो 3 प्लेयर्स जो बन सकते हैं अहमदाबाद टीम के कप्तान

ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं लखनऊ के कप्तान

आरपी-एसजी ग्रुप (RP-SG Group)  ने आईपीएल की नई टीमों के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई और उन्होंने लखनऊ (Lucknow) की फ्रेंचाइजी हासिल की. इस टीम का होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) होगा. आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे 3 प्लेयर्स हैं जो लखनऊ (Lucknow) टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं.
 

1. स्टीव स्मिथ 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, लेकिन इस टीम में रहते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मिल पाए. ऐसे अगर उन्हें ऑक्शन पूल में रखा गया तो लखनऊ फ्रेंचाइजी उन्हें न सिर्फ खरीद सकती है, बल्कि कैप्टनसी भी सौंप सकती है. उन्होंने इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (Rising Pune Supergiant) की कप्तानी की है. उनकी लीडरशिप में जीत का प्रतिशत 59.52 रहा है. इस मामले में स्मिथ से बेहतर रिकॉर्ड सिर्फ एमएस धोनी और रोहित शर्मा का ही रहा है. दिलचस्प बात ये है कि जब स्मिथ ने पुणे की टीम को फाइनल में पहुंचाया था तब इस टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ही थे और अब लखनऊ टीम भी इन्होंने ही खरीदी है.


 

2. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले साल किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि वो टीम को लीड करना चाहते हैं, चूंकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाए रखने के मूड में दिख रही है ऐसे में अगर अय्यर ऑक्शन पूल में आते हैं तो लखनऊ (Lucknow) टीम उनपर दांव खेल सकती है. अय्यर ने साल 2020 में अपनी कप्तानी में टीम को पहली बाद आईपीएल फाइनल (IPL Final) में पहुंचाया था. अगर लखनऊ के मालिक लॉन्ग टर्म इंडियन कैप्टन की तलाश कर रहे हैं तो 26 साल के अय्यर राइट च्वाइस साबित हो सकते हैं.
 

3. डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) डेविड वॉर्नर (David Warner) की विदाई तय है और अब कंगारू बल्लेबाज कह भी चुके हैं कि वो ऑक्शन पूल में होंगे. ऐसे में लखनऊ (Lucknow) टीम उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देने के बारे में सोच सकती है. वॉर्नर ने अब तक आईपीएल में 41.59 की औसत और करीब 140 की स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल 2021 में एसआरएच टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जिसका खामियाजा वॉर्नर को भुगतना पड़ा. पहले उन्हें कप्तानी से हटाया गया फिर लगातार प्लेइंग इलेवन (Playing XI) से बाहर रखा गया. अब ऑस्ट्रेलियाई स्टार नई शुरुआत करना चाहते हैं.
 



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top