सहारनपुर. उत्तर प्रदेश सहारनपुर (Saharanpur) में आज फिर तेज रफ्तार के चलते बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि ये परिवार फरीदाबाद से सहारनपुर अपने घर वापस लौट रहा था. फरीदाबाद से आते हुए सहारनपुर जनपद के नगर क्षेत्र में ये सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गति से चल रहे वाहन के सामने अचानक जानवर आने से अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर से टकराया. कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी देहात, सहारनपुर अतुल शर्मा ने बताया कि सहारनपुर निवासी अपने परिवार के साथ फरीदाबाद गए थे, ये वहां से आज वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि हाईवे पर कार के सामने कोई जानवर आ गया, जिसको बचाने के लिए कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराते ही कार में सवार 5 लोगों में से दो पुरुष और एक महिला तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एसआईटी ने रिलायंस की वंतरा को साफ साबित किया; पूर्ण नियामक अनुपालन का हवाला देते हुए
भारत की सर्वोच्च अदालत ने गुजरात सरकार के लिए कानूनी सलाहकार तुषार मेहता के साथ ही अरुण जेटली…