चंदौली. यूपी के चंदौली (Chandauli) जिले में मंगलवार को घर की पुताई के लिए जंगल में मिट्टी खोदते समय टीला ढह गया. मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आशीष नाम का एक युवक घायल बताया जा रहा है. हादसे की सूचना पाकर एसडीएम और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. जबकि दो अन्य लोग टीले के अंदर दबे हुए हैं, उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सूचना पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद है.
दरअसल नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा निवासी शिव कुमार (50), दूधनाथ विश्वकर्मा (48) गांव के लोगों के साथ घर की पुताई के लिए आज बंधी के निकट जंगल में टीले से पीली मिट्टी खोदने गए थे. मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया. कुछ लोग दूर खड़े थे, शोर मचाने पर गांव के लोगों ने मिट्टी हटाकर उसे निकाला लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं. हादसे की जानकारी मिलने पर उदितपुर सुर्रा गांव के लोगों ने फावड़ों से मिट्टी हटाकर लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक दूधनाथ और शिव कुमार की मौत हो चुकी थी.
UP: कानपुर में जीका वायरस को लेकर CM योगी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू शुरू किया. जिसमें 3 लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब शिव कुमार (50), दूधनाथ विश्वकर्मा (48) रितेश (8) सांसे थम चुकी थी. अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका में प्रशासन के द्वारा जेसीबी मलबा हटाने का काम चल रहा है. सूचना पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद है, फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सूचना पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के अलावा समाजसेवी नंद लाल यादव, पूर्वांचल मजदूर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंचे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Indian Bank cashier gets life term for Rs 1.85 crore fraud; five others sentenced 10 years in Firozabad
FIROZABAD: A local court has sentenced a cashier of an Indian Bank branch to life imprisonment and five…

