अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. बेसब्री से अवध महोत्सव के शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल अवध महोत्सव को निरस्त कर दिया गया है. इसे निरस्त करने के पीछे बड़ी वजह है तीन तारीख को इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा अफगानिस्तान और नीदरलैंड टीम के बीच का मैच है.

इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों की अच्छी तादाद पहुंचने की संभावना जताते हुए प्रशासन की ने अवध महोत्सव के आयोजक विनोद कुमार सिंह को इसे निरस्त करने का निर्देश दिया गया है. महोत्सव के आयोजक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मैच की वजह से तीन नवंबर से शुरू होने जा रहे अवध महोत्सव को टाल दिया गया है. फिलहाल नई तारीख दो दिन बाद तय हो जाएगी और जगह भी इस बार कोई दूसरी हो सकती है.

लोगों में निराशा का माहौलदरअसल, अवध महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. शॉपिंग के लिए भी इसे सबसे बेस्ट माना जाता है और इस साल यह है दीवाली के करीब पड़ रहा था. ऐसे में लोग इसमें खरीदारी करने का मन बना चुके थे क्योंकि इसमें देश भर के सामान कम कीमतों पर मिलते हैं. ऐसे में महोत्सव के निरस्त होने से लोगों में निराशा है.

नई तारीख पर असमंजस बरकरारअवध महोत्सव 3 नवंबर से शुरू होने वाला था लेकिन अब अगली तारीख का लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि इसके आयोजक विनोद कुमार सिंह का कहना है कि नई तारीख दो दिन के बाद ही तय हो जाएगी. हालांकि नई तारीख दीपावली से पहले की होगी या बाद की यह अभी तय नहीं है लेकिन अब आयोजक कोशिश कर रहे हैं कि दीपावली के बाद ही नई तारीख रखें.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 20:07 IST



Source link