Uttar Pradesh

3 महीने पहले किया था युवती का बलात्कार, अब गाजियाबाद के कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा



गाजियाबाद. विजय नगर में तीन महीने पहले एक अनुसूचित जाति की युवती से बलात्कार के आरोपी को आखिर सजा मिल ही गई. गाजियाबाद जिले की एक अदालत ने बलात्कार के आरोपी को गुरुवार को दोषी करार देते हुए 20 साल कारावास की सजा सुनाने के साथ ही अर्थदंड भी लगाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में 22 अप्रैल 2022 को दिलशाद नामक आरोपी ने अपने ही पड़ाेस में रहने वाली युवती को हवस का शिकार बनाया था. बाद में युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.घर पर अकेला देख किया हमलापीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि था कि वो मजदूरी के लिए घर से बाहर गई थी और घर पर युवती अकेली थी. इस मौके का फायदा उठा कर आरोपी घर में घुसा और उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी और सर्विलांस के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी की पहचान उस दौरान दिलशाद के तौर पर हुई थी. बाद में आरोपी का डीएनए का नमूना फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. जांच के बाद इस बात की पुष्टि हो गई थी कि दिलशाद ने ही युवती के साथ बलात्कार किया था. इसके बाद सभी सबूतों और परीक्षणों को कोर्ट में पेश किया गया.कोर्ट ने सुनवाई के दौरान गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर दिलशाद को दोषी करार दिया. साथ ही उस को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई गई. उस पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 23:09 IST



Source link

You Missed

Rubio and Huckabee meet families of American hostages whose bodies are in Gaza
WorldnewsOct 26, 2025

रुबियो और ह्यूकाबी अमेरिकी बंधकों के परिवारों से मिले, जिनके शव गाजा में हैं

नई दिल्ली: अमेरिकी राज्यसचिव मार्को रुबियो और अमेरिकी इज़राइल के राजदूत माइक ह्यूकाबे ने गाजा में 7 अक्टूबर…

Scroll to Top