क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. घरेलू क्रिकेट में भी अर्जुन लगातार क्रिकेट में उपलब्धियों को हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. लेकिन आईपीएल के बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. योगराज ने साफ कहा कि यदि अर्जुन युवराज सिंह से कोचिंग ले लें तो उनमें क्रिस गेल की झलक देखने को मिलने लगेगी.
पहले हाफ में अनसोल्ड थे अर्जुन
आईपीएल 2024 में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. लेकिन आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले घरेलू क्रिकेट में कुछ खास करने में कामायब नहीं रहे थे. ऑक्शन के पहले हाफ में अर्जुन अनसोल्ड रहे, लेकिन दूसरे हाफ में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में उन्हें जोड़ लिया था. अभी तक इस सीजन में उन्हें मौका नहीं मिला है.
क्या बोले योगराज सिंह?
योगराज सिंह ने अर्जुन को लेकर न्यूज18 से कहा, ‘युवी और सचिन काफी क्लोज हैं अगर तीन महीने युवी सचिन के बेटे को अपने अंडर ले लें तो मैं शर्त लगाकर कहता हूं कि दूसरा क्रिस गेल खड़ा हो जाएगा. कई बार स्ट्रेस फैक्चर की वजह से आप बॉलिंग अच्छी नहीं कर रहे हैं, तो हमारा ये प्यारा सचिन है छोटा इसे युवी के हवाले कर देना चाहिए.’
ये भी पढ़ें… पार्टी, गर्लफ्रेंड और फुल अय्याशी… आउट ऑफ कंट्रोल थे अभिषेक शर्मा, योगराज सिंह का बड़ा खुलासा
युवराज की डांट से ठीक हुए अभिषेक
योगराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘अभिषेक के साथ क्या हुआ, उदाहरण दे रहा हूं बुरा मत मानना भाईयों. शाम को पार्टी, गर्लफ्रेंड, फिर क्या हुआ, युवी ने कहा ताला लगाओ. ये युवी के हवाले हुआ पापा से हैंडल नहीं हो रहा था तो ताला लगाया गया, जूती भी निकाली गई.’
Bihar officials struggle to recover Rs 10,000 wrongly credited to men under women-only scheme
DARBHANGA/PATNA: Officials of the Bihar government are facing difficulties in recovering Rs 10,000 allegedly credited to male villagers…

