Uttar Pradesh

3 करोड़ की लागत से होगा पौराणिक ब्रह्मचारी घाट का सौंदर्यीकरण! प्रोजेक्ट वंदन में किया गया शामिल



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : पीलीभीत शहर में स्थित ब्रह्मचारी घाट की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. इसके लिए लंबे अरसे से शहरवासी प्रयास कर रहे थे. हाल ही में शासन की ओर से ब्रह्मचारी घाट का सर्वे किया गया है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही यहां काम शुरू होगा. गौरतलब हैं कि ब्रह्चारी घाट को प्रोजेक्ट वंदन में शामिल किया गया है और इसके सौंदर्यीकरण पर तीन करोड़ का बजट खर्च होगा.

दरअसल, पीलीभीत शहर में शारदा नदी पर स्थित ब्रह्मचारी घाट पीलीभीत का सबसे प्रमुख घाट है. धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भी यह स्थान महत्वपूर्ण है. यहां गंगा स्नान के अवसर पर मेला लगता है जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. लंबे समय से शहरवासी इस घाट के जीर्णोद्धार की मांग उठा रहे थे. कई बार प्रशासन की ओर से कवायद भी शुरू की गई लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

शासन कि टीम ने किया सर्वेबीते दिनों पीलीभीत नगरपालिका अध्यक्षा डॉ. आस्था अग्रवाल सूबे के मुख्यमंत्री से मिली थीं. जिस दौरान उन्होंने शहर की इस मांग को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा था. हाल ही में शासन की ओर से एक टीम सर्वे के लिए ब्रह्मचारी घाट पहुंची थी. सर्वे टीम के अनुसार जल्द ही कार्य शुरू कराया जाना है. ब्रह्मचारी घाट पर लाइट, पाथ वे, घाट पर पिचिंग व पक्का पुल समेत तमाम कार्य कराए जाने हैं.

जल्द ही शुरू होगा जीर्णोद्धार का काममामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों शहर की पौराणिक धरोहर ब्रह्मचारी घाट के जीर्णोद्धार को लेकर प्रयास किए गए थे. शासन की ओर से टीम सर्वे को आई थी. उम्मीद हैं कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 21:19 IST



Source link

You Missed

Indo-Pacific Should Remain Free From Any Form of Coercion: Rajnath
Top StoriesNov 1, 2025

इंडो-पैसिफिक किसी भी प्रकार के जबरन के बिना रहे, यही है हमारी आवश्यकता: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को किसी भी प्रकार के दबाव के बिना खुला, समावेशी और स्वतंत्र रहना चाहिए,…

Scroll to Top