India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. भारतीय हालात में स्पिन की मददगार पिचों पर इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया को हराना बहुत मुश्किल होगा. आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत को साल 2012 में उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. साल 2012 की टेस्ट सीरीज के बाद से भारत अपने घर में अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद खास होगी. 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं और उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. ध्रुव जुरेलइंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 22 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका मिलना मुश्किल है. भारतीय टेस्ट टीम में पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत मौजूद हैं. इसके अलावा केएल राहुल भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं. ऐसे में ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं. केएस भरत भले ही टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से फ्लॉप रहे हैं, लेकिन भारतीय हालात में स्पिन की मददगार पिचों पर वह ठीक-ठाक विकेटकीपिंग कर लेते हैं.
2. कुलदीप यादव
टीम इंडिया के ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. कुलदीप यादव को इस पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा. इंग्लैंड के खिलाफ इस पूरी टेस्ट सीरीज में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन घातक स्पिन गेंदबाजी के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. कुलदीप यादव इस मामले में थोड़ा पिछड़ जाते हैं. ऐसे में कुलदीप यादव को इस पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करनी होगी और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा.
3. आवेश खान
तेज गेंदबाज आवेश खान इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. आवेश खान को इस पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा. ज्यादातर मैचों में भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मुकेश कुमार को मौका दिया जाना तय है. ऐसे में आवेश खान के लिए जगह नहीं बचती.
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 25-29 जनवरी, सुबह 9.30 बजे से, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट मैच, 2-6 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, विशाखापत्तनम
तीसरा टेस्ट मैच, 15-19 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, राजकोट
चौथा टेस्ट मैच, 23-27 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, रांची
पांचवां टेस्ट मैच, 7-11 मार्च, सुबह 9.30 बजे से, धर्मशाला
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…