Health

3 hair care tips to make hair strong from roots know how to get strong long and shiny hair samp | Hair Care: अगर बालों को जड़ से मजबूत बनाना है, तो करें केवल 3 काम, मिलेंगे Shiny Hair



Hair Care Tips: बरसात आई नहीं कि बालों का टूटना शुरू हो जाता है. मॉनसून में उमस, गंदा पानी और इंफेक्शन के कारण बालों का झड़ना बढ़ जाता है. लेकिन आप हेयर फॉल को रोकने के लिए सिर्फ 3 कामों पर जोर दें. जो मॉनसून में आपके बालों को जड़ से मजबूत बना देंगे. इसके साथ ही आपके बाल शाइनी भी बनेंगे. आइए जानते हैं कि बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए कौन-से 3 हेयर केयर टिप्स (Hair Care Tips in Monsoon) अपनाने चाहिए.
Hair Care Tips: बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए करें ये 3 कामबरसात के दौरान धूल भरी हवा और उमस मिलकर बालों के अंदर ग्रीस जैसा तत्व बना देती हैं. जो कि बालों की जड़ों को ब्लॉक कर देता है और फिर बाल टूटने लगते हैं. इन समस्याओं को दूर करके हेल्दी और मजबूत बालों के लिए ये 3 काम करें.
1. हफ्ते में 2 बार हेयर ऑयल लगाएंशाइनी हेयर पाने के लिए आपके बालों का पूरी तरह स्वस्थ होना जरूरी है और हेल्दी हेयर के लिए उन्हें पोषण मिलना जरूरी है. इसलिए रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए नैचुरल और ऑर्गेनिक हेयर ऑयल को कम से कम हफ्ते में 2 बार लगाएं. बालों में तेल लगाने के लिए आप आर्गन ऑयल, ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. हेयर ट्रीटमेंटकोई भी रोग दूर करने के लिए उसका इलाज करना जरूरी है. इसलिए अगर आप मजबूत और लंबे बाल पाना चाहते हैं, तो बालों की समस्या दूर करें. डैंड्रफ, दोमुंहे बाल, ड्राई हेयर, कमजोर जड़ें आदि को दूर करने के लिए आप हेयर सीरम, हेयर स्पा जैसे हेयर ट्रीटमेंट की मदद ले सकते हैं.
3. बारिश में भीगने के तुरंत बाद बाल धोएंबरसात में बारिश होना लाजमी है, लेकिन यह पानी आपकी स्कैल्प का पीएच बैलेंस बिगाड़ देता है. वहीं, यह बालों की जड़ों में गंदगी भी भर सकता है. इसलिए आप जब भी बारिश में भीगें, तो अपने बालों को तुरंत धोएं. जिसके लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके बाद हेयर कंडीशनर लगाना ना भूलें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top