नोएडा. गाजियाबाद के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले के 12वीं तक के सभी स्कूल बंद 2 अगस्तर तक बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को तीन दिन तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. कावड़ यात्रा और जलाभिषेक के मद्देनजर नोएडा प्रशासन ने यह फैसला लिया है. हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी. 2 अगस्त को श्रावस मास की शिवरात्रि का स्थानीय अवकाश जिला प्रशासन की ओर से घोषित किया गया है. प्रशासन की ओर से अपने आदेश में कहा गया कि 31 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक 12वीं कक्षा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल की कक्षांए फिजिकल नहीं चलेंगी. 2 अगस्त को स्थानीय अवकाश रहेगा. कुल मिलाकर तीन दिन तक स्कूल बंद रहेंगे.डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त उच्च शिक्षण संस्थान/यूनिवर्सिटी दिनांक 31 जुलाई से 1 अगस्त तक भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगे. उपरोक्त तिथि में वर्चुअल कक्षाएं संचालित होंगी. 2 अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि स्थानीय अवकाश घोषित किया है.’गाजियाबाद समेत कई जिलों के स्कूल बंद रहेंगे बीते दिन गाजियाबाद जिले प्रशासन ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे. कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद के कई हिस्सों में रूट डायवर्जन भी किया गया है. इसके अलावा, मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, वाराणसी और सहारनपुर जिला प्रशासन ने भी 2 अगस्त तक कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं.FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 22:32 IST
Bhajanlal projects ‘CM of common man’ image
Bhajanlal projects ‘CM of common man’ imageThe political churn in Rajasthan shows no sign of easing. Two years…

