India vs England Test Double Century: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होने वाली है. लीड्स के हेडिंग्ले में सीरीज की शुरुआत होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद यह दौरा टीम इंडिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. वहां रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. इस बार युवाओं पर काफी ज्यादा जिम्मेदारी होगी. शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में कप्तानी करेंगे और इससे भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत होगी. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे युवाओं के ऊपर उन्हें तरजीह दी गई है. ऐसे में उन्हें भी खुद को साबित करना होगी.
इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने की चुनौती
इंग्लैंड दौरे पर युवा बल्लेबाजों की नजर बड़ी पारियां खेलने पर है. उनके लिए यह एक बड़ा मंच है और वह मौके को भुनाना चाहेंगे. अंग्रेजी परिस्थितियां हमेशा चुनौतीपूर्ण रही हैं, लेकिन कुछ भारतीय सितारे ऐसे हैं जिनमें न केवल शतक बनाने की क्षमता है, बल्कि वे दोहरा शतक जड़कर मेजबान टीम के गेंदबाजों को ध्वस्त कर सकते हैं. इंग्लैंड में अब तक दो ही भारतीय बल्लेबाज दोहरा शतक लगा पाए हैं. 1979 में सुनील गावस्कर ने 221 और राहुल द्रविड़ ने 2002 में 217 रन बनाए थे. दोनों बल्लेबाजों ने ओवल में ही यह कारनामा किया था. हम ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जो इस बार इंग्लैंड में दोहरा शतक ठोक सकते हैं…
1. यशस्वी जायसवाल
युवा और निडर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट के नए स्टार हैं. वह तेजी से रन बनाने के साथ-साथ धैर्य के साथ लंबी पारी भी खेल सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में उन्होंने इस बात को साबित भी किया था. यशस्वी ने लगातार दो टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने सीरीज में रनों की बारिश कर दी थी. यशस्वी ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 712 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 89 का रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ उनके पास खेलने का अनुभव है और वह अब उसके घर में घुसकर रन बरसाना चाहेंगे. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ओपनिंग करते हुए वह टीम की जिम्मेदारियों को समझते हुए बड़ी पारियां खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बरसे थे बाउंसर…अंग्रेजों की नींद उड़ाने वाला बॉलर, धोनी के ‘ट्रम्प कार्ड’ ने यूं पलट दी थी बाजी
2. करुण नायर
आठ साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापस आने वाले करुण नायर पर सबकी नजरें होंगी. डोमेस्टिक क्रिकेट के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन का अवॉर्ड उन्हें मिला है. नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें चुना गया. उन्होंने सीरीज से पहले इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक ठोक कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दो भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में नाबाद 303 रन बनाए थे. उनका अनुभव और बड़े स्कोर में बदलने की उनकी क्षमता उन्हें दोहरा शतक लगाने के लिए एक प्रबल दावेदार बनाती है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-6 में एक से बढ़कर एक दिग्गज
3. केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट के सबसे स्टाइलिश और तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल हैं. इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनका अनुभव और विदेशों में शतक लगाने की क्षमता उन्हें इस लिस्ट में एक मजबूत दावेदार बनाती है. राहुल ने पहले भी इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाया है. उन्होंने 2018 में द ओवल में 149 रन बनाए थे. उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और डिफेंस का गजब संतुलन है. वह नई गेंद का बखूबी सामना करने के साथ-साथ रन गति को तेजी से बढ़ा भी सकते हैं. केएल राहुल ने टेस्ट में अब तक 8 शतक लगाए हैं और इनमें से 7 विदेशी मैदान पर ही ठोके हैं. इंग्लैंड में वह 9 टेस्ट की 18 पारियों में 614 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 34.11 का रहा है. उन्होंने दो शतक ठोके हैं.