Health

3 common myths mostly women still believe about normal delivery | डिलीवरी के नाम पर डराने वाले ये 3 सबसे बड़े भ्रम! सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे



प्रेग्नेंसी का सफर जितना खूबसूरत होता है, डिलीवरी को लेकर उतनी ही अफवाहें और डराने वाली बातें फैली होती हैं. पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को अक्सर लोग तरह-तरह की बातें बताकर डरा देते हैं, जैसे- नॉर्मल डिलीवरी असंभव है, सी-सेक्शन ज्यादा सेफ है या प्रसव के दौरान असहनीय दर्द होता है! लेकिन क्या वाकई ये सब सच है?
अगर आप भी डिलीवरी को लेकर घबराए हुए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं, आज हम आपको बताने वाले हैं सबसे बड़े 3 भ्रम, जो प्रेग्नेंट महिलाओं के बीच आम हैं और इनकी सच्चाई जानकर आप भी राहत की सांस लेंगी. 
भ्रम 1: पहली डिलीवरी हमेशा सी-सेक्शन से ही होती है!सच्चाई: यह एक सबसे बड़ा झूठ है. बहुत सी महिलाएं सोचती हैं कि पहली बार मां बनने पर सी-सेक्शन कराना ही पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर मां और बच्चा दोनों हेल्दी हैं, तो नॉर्मल डिलीवरी पूरी तरह संभव है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, 85% मामलों में नॉर्मल डिलीवरी संभव होती है. नियमित व्यायाम, हेल्दी डाइट और डॉक्टर की सलाह से नॉर्मल डिलीवरी की संभावना बढ़ाई जा सकती है. सिर्फ कॉम्प्लिकेटेड मामलों में ही सी-सेक्शन की जरूरत पड़ती है, जैसे बेबी की गलत पोजीशन, गर्भनाल की समस्या, हाई ब्लड प्रेशर आदि.
भ्रम 2: नॉर्मल डिलीवरी बहुत दर्दनाक होती है, इसे झेलना असंभव है!सच्चाई: यह सच है कि नॉर्मल डिलीवरी में दर्द होता है, लेकिन इसे झेलना असंभव नहीं है. आज के समय में दर्द कम करने के कई तरीके उपलब्ध हैं, जैसे एपिड्यूरल एनाल्जेसिया, ब्रीदिंग टेक्निक्स और योग. शरीर खुद डिलीवरी के लिए तैयार होता है और प्राकृतिक हार्मोन दर्द को मैनेज करने में मदद करते हैं. लेबर के दौरान सही ब्रीदिंग और रिलैक्सेशन टेक्निक्स अपनाने से दर्द को काफी हद तक कम किया जा सकता है. पानी में डिलीवरी जैसी तकनीकें भी दर्द को कम करने में मददगार होती हैं.
भ्रम 3: अगर बेबी का वजन ज्यादा है, तो नॉर्मल डिलीवरी नामुमकिन है!सच्चाई: यह पूरी तरह गलत है. अगर बेबी का वजन 3.5 से 4 किलो तक भी है, तो भी नॉर्मल डिलीवरी संभव है. सिर्फ वजन ही डिलीवरी का तरीका तय नहीं करता, बल्कि मां के पेल्विक आकार, शारीरिक स्थिति और बेबी की पोजीशन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. एक्सरसाइज और सही खान-पान से शरीर को मजबूत बनाया जा सकता है, जिससे भारी वजन के बच्चे की भी नॉर्मल डिलीवरी संभव हो सकती है. डॉक्टर्स भी बिना जरूरत सी-सेक्शन की सलाह नहीं देते, जब तक कि कोई मेडिकल रिस्क न हो.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

India, Canada, Australia unveil tech blueprint
Top StoriesNov 23, 2025

भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया ने टेक्नोलॉजी ब्लूप्रिंट का अनावरण किया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में जारी हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई…

Scroll to Top