Uttar Pradesh

3.2 करोड़ रुपये की लगी बोली, दीप्ती शर्मा बनीं WPL की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी, पिता ने जाहिर की खुशी, भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने WPL में यूपी की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर किया इतिहास।

आगरा: 3.2 करोड़ की लगी बोली, दीप्ती शर्मा बनीं WPL की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली दीप्ती शर्मा ने अपना नाम दुनिया में मशहूर कर दिया है. दीप्ती के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत को महिला क्रिकेट में वर्ल्डकप मिला. वूमेन प्रीमियर लीग में दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने 3.20 करोड रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन में दीप्ति इसी टीम के लिए 2.6 करोड में खेली थीं. ऑक्शन में यूपी ने राइट टू मैच कार्ड (RTM) का सही समय पर इस्तेमाल करते हुए अपनी स्टार आलराउंडर को वापस टीम में शामिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख की शुरुआती कीमत पर सबसे पहले बोली लगाई और इसके बाद बोली तेजी से आगे बढ़ती चली गई.

दीप्ति शर्मा का महिला प्रीमियर लीग में प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 25 मैचों में 28.16 की औसत से 507 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 अर्धशतक हैं, जो बताता है कि वह जरूरत पड़ने पर पारी संभालने के साथ तेजी से रन भी बना सकती हैं. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है. 27 विकेट का आंकड़ा दिखाता है कि वह लगातार टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देती रही हैं. ऑल राउंडर होने का फायदा टीम को कई बार मिला है, क्योंकि वह मैच का रुख किसी भी समय बदलने की क्षमता रखती हैं।

दीप्ती शर्मा के पिता भगवान शर्मा ने कहा कि दीप्ती की कठिन मेहनत और परिश्रम का यह नतीजा है. उन्होंने कहा कि दीप्ती ने वर्ल्डकप फइनल में अहम भूमिका निभाई और टीम को विश्व विजेता बनाया. इस मैच में भी दीप्ती ने ऑल राउंडर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था. दीप्ति के पिता ने कहा कि हमें खुशी है कि दीप्ति WPL में दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई हैं।

आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ती शर्मा ने वर्ल्डकप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने उनकी काफी तारीफ की थी. दीप्ती के पिता ने कहा कि प्रधानमंत्री इतने बड़े पद पर होने के बाद भी दीप्ती के बारे में बहुत कुछ जानते थे, इससे हमें बहुत खुशी हुई.

दीप्ती शर्मा के घर खुशी का माहौल है. दीप्ती के पिता भगवान शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि दीप्ती की कठिन मेहनत और परिश्रम का यह नतीजा है. उन्होंने कहा कि दीप्ती ने वर्ल्डकप फइनल में अहम भूमिका निभाई और टीम को विश्व विजेता बनाया. इस मैच में भी दीप्ती ने ऑल राउंडर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था. दीप्ति के पिता ने कहा कि हमें खुशी है कि दीप्ति WPL में दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई है.

You Missed

Scroll to Top