IPL 2025: आईपीएल को युवाओं की लीग कहा जाता है. साल दर साल इस लीग से एक से बढ़कर एक बेमिसाल प्लेयर देखने को मिलते हैं. इस साल वैभव सूर्यवंशी के चर्चे सबसे ज्यादा हैं जो डेब्यू सीजन में ही रिकॉर्डधारी साबित हुए. लेकिन अब आईपीएल में इससे भी खूंखार प्लेयर की सरप्राइज एंट्री हो चुकी है. वैभव सूर्यवंशी के नाम 35 गेंद में ताबड़तोड़ सेंचुरी का रिकॉर्ड है. दूसरी तरफ इस खिलाड़ी ने 28 गेंद में ही शतक ठोकने का कारनामा किया है.
ऑक्शन में नहीं मिला था भाव
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं उर्विल पटेल, जिन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें वंश बेदी की जगह शामिल करके गुड न्यूज दे दी है. उर्विल विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जिन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइज में एंट्री मिली है. ऑक्शन में सीएसके ने वंश बेदी पर 55 लाख रुपये खर्च कर भरोसा जताया था. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
इंजर्ड हुए वंश बेदी
वंश बेदी इंजर्ड हो गए, उनके बाएं टखने में लिगामेंट में इंजरी है जिसके चलते उन्हें सीजन से बाहर होना पड़ा. उर्विल पटेल की अचानक किस्मत चमकी. हालांकि, सीएसके की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. टीम को अभी 3 मुकाबले और खेलने हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उर्विल को इस सीजन मौका मिलता है या नहीं. घरेलू क्रिकेट में उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है.
ये भी पढ़ें… मैच से चंद घंटो पहले मोहम्मद शमी के घर में दहशत, स्टार पेसर मिली जान से मारने की धमकी, एक करोड़ की मांग
28 गेंद में ठोका था शतक
उर्विल दूसरा आईपीएल सीजन खेलेंगे. साल 2023 में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें आयुष म्हात्रे के साथ मिड-सीजन ट्रायल के लिए CSK कैंप में बुलाया गया था, क्योंकि उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उन्होंने ने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इंदौर में त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में शतक जड़ा जो टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है.
AIIMS-ICMR study debunks COVID vaccine link to sudden deaths; cardiovascular disease remains primary cause
NEW DELHI: There is no scientific evidence linking COVID-19 vaccination to sudden deaths among young adults, a latest…

