Uttar Pradesh

27th rank to meerut municipal corporation in cleanliness survey president gave certificate nodelsp



मेरठ. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 (Cleanliness Survey 2021) में मेरठ (meerut) ने इस बार कामयाबी की नई इबारत लिखी है. मेरठ शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 27 वीं रैंक हासिल हुई है. मेरठ शहर को फास्टेस्ट मूवर बिग सिटी का अवार्ड मिला है. स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ को 3598.23 अंक मिले हैं. मेरठ शहर के साथ मेरठ छावनी परिषद को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. राष्ट्रपति ने इन पुरस्कारों की घोषणा की है. मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा और नगर आयुक्त को दिल्ली में सम्मानित किया गया.
मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल ने बताया कि मेरठ नगर निगम को आज 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सबसे तेज स्वच्छता में आगे बढ़ने वाले शहरों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. पिछले वर्ष सर्वेक्षण में 41वें स्थान से अब मेरठ 27वें स्थान पर पहुंच गया है. यूपी में पांचवा स्थान हासिल हुआ है. मेरठ को जीएफसी वन स्टार और ओडीएफ प्रमाणपत्र भी मिला.
मेरठ शहर को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा अवार्ड मिला है. मेरठ नगर निगम की ओर से महापौर सुनीता वर्मा व नगर आयुक्त मनीष बंसल अवार्ड लेने पहुंचे. विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने पुरस्कारों की घोषणा की थी.
गौरतलब है कि इस बार 2021 के स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए निगम ने बड़े पैमान पर तैयारियां की थीं, जिनमें प्रमुख रूप से डोर टु डोर कूड़ा कलेक्शन सभी वार्डों में अधिकतम घरों तक पहुंचाने का प्रयास किया. ओडीएफ प्लस के लिए सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक तरीके से बनाया गया. जिसका परिणाम स्वरूप ओडीएफ प्लस प्लस फ्री वाले शहरों की श्रेणी में आने में कामयाब हुए. पुराने कूड़े के निस्तारण के लिए गांवड़ी में पूर्व से ही प्लांट स्थापित किया गया है. जिससे कूड़े के लगे ढेर का निस्तारण संभव हो पाया.
लोहिया नगर में आधुनिक कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना की गई. त्वरित रूप से वहां कूड़े के लगे ढेर का निस्तारण भी किया जा रहा है. मेरठ ने स्वच्छता के लिए गांवड़ी में लाखों टन कूड़े को डेढ़ साल में समाप्त करने में सफलता पाई है. गांवड़ी के बाद लोहिया नगर में दूसरा प्लांट भी तेज गति से लगाया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Cleanliness survey topper list, Meerut city news, UP news, Up top clean city



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top