Sports

27 पर ऑल आउट… अब चलेगा टीम पर हंटर, ब्रायन लारा समेत कई दिग्गज की इमरजेंसी मीटिंग



AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एक चमत्कारी मैच देखने को मिला. ऐसा इंटरनेशनल मैच जिसपर भरोसा करना भी मुश्किल है. विंडीज के 10 बल्लेबाज महज 27 के स्कोर पर सिमट गए. जिसके बाद टीम निशाने पर है. ब्रायन लारा समेत कुछ दिग्गजों को आपात बैठक के लिए बुला लिया गया है. सीरीज में वेस्टइंडीज के हाथों एक भी मुकाबला नसीब नहीं हुआ. करारी हार के बाद ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड और विव रिचर्ड्स को शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
टीम पर चलेगा बोर्ड का ‘हंटर’
तीनों दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेन्स और इयान ब्रैडशॉ के साथ क्रिकेट रणनीति और अंपायरिंग समिति में शामिल होंगे. इस मीटिंग में टीम की कमियों पर फोकस किया जाएगा. सिर्फ 27 रन पर आल आउट ही नहीं, वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने एक भी मुकाबले में 3 दिन से ज्यादा नहीं टिक पाई. किंगस्टन में विंडीज टीम महज 14.3 ओवर खेलकर 27 रन पर सिमट गई और एक शर्मनाक धब्बा टीम पर लगा. 
विंडीज की रातों की नींद हराम
सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष डॉ. किशोर शालो ने स्वीकार किया कि हालिया हार वेस्टइंडीज़ क्रिकेट समुदाय में कई “रातों की नींद हराम” कर देंगी. उन्होंने कहा, ‘हर वेस्ट इंडीज क्रिकेट प्रशंसक की तरह, मुझे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट हार का दर्द महसूस हुआ. हममें से कई लोगों के लिए, जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं आगे कुछ रातें नींद नहीं आएगी. जिन्हें मैं जानता हूं कि इस नुकसान का उतना ही गहरा एहसास है. लेकिन निराशा स्वाभाविक है, लेकिन हमें इसे को अपनी यात्रा का आधार नहीं बनने देना चाहिए.’
ये भी पढे़ं.. 181 गेंद और 61 रन… जडेजा की बल्लेबाजी से धोनी का क्या कनेक्शन? बटलर को याद आए माही
किशोर शालो ने किया बचाव
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रगति कभी भी सीधी नहीं होती. इसमें समय, दृढ़ता और विश्वास की आवश्यकता होती है, खासकर हमारे सबसे कठिन वक्त में. आगे का रास्ता हमारी परीक्षा लेगा, लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रतिबद्धता पर पूरा भरोसा है जब वे खुद को समर्पित करते हैं.’



Source link

You Missed

Scroll to Top