26 year old lethal batsman Finn Allen 302 feet long six in MLC 2025 Francisco Unicorns vs Seattle Orcas | क्रिकेट जगत में 302 फीट लंबे छक्के की गूंज, 26 साल के खूंखार बल्लेबाज नेठोका करिश्माई शॉट

admin

26 year old lethal batsman Finn Allen 302 feet long six in MLC 2025 Francisco Unicorns vs Seattle Orcas | क्रिकेट जगत में 302 फीट लंबे छक्के की गूंज, 26 साल के खूंखार बल्लेबाज नेठोका करिश्माई शॉट



Finn Allen 302 Feet Six: क्रिकेट इतिहास में यूं तो कई लंबे-लंबे छक्के लगे हैं, लकिन हाल ही में 302 फीट का एक सिक्स काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 26 साल के एक विस्फोटक बल्लेबाज ने मेजर लीग क्रिकेट में यह लंबा छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. अमेरिका में खेली जा रही इस टी20 लीग के 22वें मुकाबले में यह सिक्स लगा, जो सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच लॉडरहिल में खेला गया.
302 फीट का छक्का
दरअसल, न्यूजीलैंड के 26 साल के क्रिकेटर फिन एलन ने यह 302 फीट का छक्का लगाया. सैन फ्रांसिस्को के लिए ओपनिंग करते हुए फिन एलन ने यह शॉट लगाया. सिएटल ओर्कास के अयान देसाई की एक गेंद को उन्होंने छक्के के लिए उड़ाया. अयान देसाई ने फुलर लेंथ गेंद फेंकी थी, जिसे खड़े-खड़े फिन एलन ने 302 फीट दूर फेंक दिया. बल्ले से बिल्कुल बीचों-बीच लगी गेंद काफी ऊंची हवा में गई. उनके इस शॉट को मीटर में नापें तो यह 92 मीटर लंबा छक्का था. वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

150 के स्ट्राइक से बनाए रन, लेकिन…
फिन एलन का यह छक्का सुर्खियों में जरूर है, लेकिन वह बैटिंग में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने मैच में 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. एलन के बल्ले से 15 गेंदों में 23 रन निकले, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. दिलचस्प यह है कि अयान देसाई ने ही उन्हें अपना शिकार बनाया और हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट करवाया.
सैन फ्रांसिस्को को मिली हार
मैच के नतीजे की बात करें तो सैन फ्रांसिस्को को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले बैटिंग करते हुए फ्रांसिस्को टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा दिया. टारगेट का पीछा करते हुए सीएटल ऑर्कास ने तीन गेंदे रहते जीत दर्ज कर ली. सिमरन हेटमायर सीएटल की इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 37 गेंदों में 78 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. सिएटल टीम ने 19.3 ओवर में 169/6 रन बनाए.



Source link