25 year old this indian star can be the next Ravindra Jadeja of Team India Ravi Shastri praised him | IND vs ENG: भारत के पास बेस्ट ऑप्शन, 25 साल का ये स्टार बनेगा टीम इंडिया का अगला ‘रवींद्र जडेजा’!

admin

25 year old this indian star can be the next Ravindra Jadeja of Team India Ravi Shastri praised him | IND vs ENG: भारत के पास बेस्ट ऑप्शन, 25 साल का ये स्टार बनेगा टीम इंडिया का अगला 'रवींद्र जडेजा'!



भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन सुंदर का समर्थन किया है. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की ऑलराउंड क्षमताओं को सराहा है. शास्त्री के अनुसार सुंदर सही मायने में ऑलराउंडर बनने की क्षमता रखते हैं. बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने साल 2021 में गाबा में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. हालांकि, इसके बाद उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में सीमित मौके मिले. उस समय रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे.
जडेजा की जगह भर सकते हैं सुंदर
सुंदर ने अब तक केवल 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 30 विकेट लेने के अलावा चार अर्धशतकों के साथ 545 रन बनाए. सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक अपनी चार पारियों में 42, 12*, 23 और 0 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी ले चुके हैं. रवि शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘मुझे हमेशा से वाशिंगटन पसंद रहे हैं. मैंने जब सुंदर को पहली बार देखा, तो कहा कि वह कमाल के खिलाड़ी हैं. वह कई सालों तक भारत के लिए सही मायने में ऑलराउंडर बन सकते हैं.’
शास्त्री ने जमकर की तारीफ
साल 2024 में वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार पारियों में 16 विकेट अपने नाम किए थे. वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज थे. शास्त्री ने इस सीरीज को याद करते हुए कहा, ‘सुंदर अभी सिर्फ 25 साल के हैं. मुझे लगता है कि उन्हें और ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलना चाहिए. भारत में गेंद के टर्न लेने वाले विकेट्स पर वह घातक साबित हो सकते हैं, जैसा कि न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ खेलते हुए पता चला.’ 
‘जल्द ही नंबर 6 पर आ सकते हैं’
साल 2021 में जब वाशिंगटन सुंदर को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला, उस समय भारत खिलाड़ियों की चोट से परेशान था. सुंदर ने कोच रवि शास्त्री की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पहली पारी में 62, जबकि दूसरी पारी में 22 रन बनाकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 85 और 96 रनों की नाबाद पारी खेली. रवि शास्त्री ने कहा, ‘सुंदर स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. वह सिर्फ नंबर 8 के ही बल्लेबाज नहीं हैं. वह जल्द ही नंबर 6 पर आ सकते हैं.’
लंबे स्पेल डालने की क्षमता – शास्त्री
शास्त्री ने सुंदर की ताकत, नियंत्रण और लंबे स्पैल फेंकने की क्षमता की ओर इशारा करते हुए, विदेशी परिस्थितियों में भी उन्हें मौका देने पर जोर दिया है. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में, सुंदर ने सभी को अपनी क्षमता से प्रभावित किया. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे. पूर्व हेड कोच ने कहा, ‘एक बार जब उनमें आत्मविश्वास आ जाएगा, तो मुझे लगता है कि वह और बेहतर होते जाएंगे. वह जरूरत पड़ने पर लंबे स्पेल भी डाल सकते हैं.’
FAQ
वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं?वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 11 टेस्ट, 23 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
आईपीएल 2025 में  किस टीम के लिए खेले वाशिंगटन?आईपीएल 2025 में वाशिंगटन सुंदर शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे, जो प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही.
वाशिंगटन सुंदर ने आईपीएल में कब डेब्यू किया?वाशिंगटन सुंदर ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. उनका पहला मैच 22 अप्रैल, 2017 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था.



Source link