IPL 2025 New Schedule: 7 मई से 10 मई तल चले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल से आईपीएल प्रभावित हुआ. 58वें मुकाबले को बीच में ही रद्द कर आईपीएल को हफ्तेभर के लिए सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि, अब सीजफायर का ऐलान हुआ है और स्थिति पहले से बेहतर है. 25 मई को आईपीएल फाइनल होना था, लेकिन अब इसकी नई तारीख सामने आई है. रविवार शाम तक आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
कब होगा आईपीएल फाइनल?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नए शेड्यूल में आईपीएल फाइनल को 30 मई तक बढ़ाने का प्लान बना रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 16 मई से तीन स्थानों – चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में शेष मैचों की मेजबानी करने पर विचार कर रहा है. लेकिन कुछ टीमें विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में चिंता व्यक्त की है, जो घर वापस चले गए हैं.
आईपीएल टीमों के पास पहुंचेगा शेड्यूल
बीसीसीआई के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘चूंकि आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था, इसलिए अब आईपीएल फाइनल 25 मई के बजाय 30 मई को सीमित स्थानों पर खेले जाने की संभावना है. शेड्यूल आज रात तक सभी आईपीएल टीमों को भेज दिया जाएगा.’
ये भी पढ़ें… आंख पर जा लगी बॉल और अच्छा-खासा करियर हो गया खत्म, मजबूरी में लेना पड़ा संन्यास
BCCI के पास दो हफ्ते
रिपोर्ट में बताया गया बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी टीमों को मंगलवार तक अपने-अपने स्थानों पर रिपोर्ट करने के लिए कहा है. प्लेयर्स इकट्ठा होने पर शुक्रवार तक आईपीएल का आगाज फिर से हो सकता है. बीसीसीआई ने फ्रैंचाइजी को अपने विदेशी खिलाड़ियों को उनकी यात्रा योजनाओं के बारे में सूचित करने के लिए भी कहा है. फिलहाल आईपीएल के 12 मैच बचे होने के कारण, बीसीसीआई को शेष मैच पूरे करने के लिए कम से कम दो सप्ताह की आवश्यकता है. रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा डबल हेडर का प्लान भी बनाया गया है.
Winter Session Day 12: Both houses adjourned; RS clears Appropriation Bill; LS passes Insurance Amendment Bill
The proposed National Seeds Bill 2025 will not apply to farmers and their traditional seed varieties, with provisions…

