Last Updated:July 10, 2025, 20:44 ISTBarabanki News: बाराबंकी के किसान इस समय ताइवानी किस्म के पपीते की खेती कर रहे हैं. इससे किसान हर फसल में 2 से 3 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे करें पपीते की खेती?हाइलाइट्सबाराबंकी के किसान इस समय ताइवानी किस्म के पपीते की खेती कर रहे हैं.इससे किसान हर फसल में 2 से 3 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.एक पौधे से 70- 80 किलो तक पपीता मिलता है.बाराबंकी: अगर पारंपरिक खेती के साथ थोड़ी समझदारी की जाए, तो खेती भी लाखों की कमाई का जरिया बन सकती है. बाराबंकी जिले के मसौली ब्लॉक में रहने वाले किसान धनीराम ने यही कर दिखाया है. उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर पपीते की खेती शुरुआत की. उस समय उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं था कि ये इतना फायदे का सौदा साबित होगा.
धनीराम आज ताइवानी किस्म के पपीते की खेती कर रहे हैं और करीब तीन बीघे ज़मीन से हर सीजन 2 से 3 लाख रुपये तक का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने शुरुआत महज आधे बीघे से की थी, लेकिन अब बढ़ती मांग और अच्छे दाम मिलने के कारण उन्होंने अपनी ज़मीन पर पपीते की फसल को प्राथमिकता दी है.
ताइवानी पपीता बना गेमचेंजर
लोकल18 से बातचीत में धनीराम ने बताया कि पारंपरिक खेती में लागत ज्यादा और मुनाफा कम था. किसी ने उन्हें ताइवानी किस्म के पपीते के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पहले टेस्ट के तौर पर आधे बीघे में इसकी खेती की और पहले ही सीजन में मुनाफा देखकर दंग रह गए. अब उनके तीन बीघे खेतों में यही पपीता लहलहा रहा है. एक बीघे में करीब 300 पौधे लगाए जाते हैं और हर पौधे की कीमत करीब 25 से 30 रुपये होती है.
धनीराम के मुताबिक, एक पौधे से 70 से 80 किलो तक फल प्राप्त होता है. बाजार में इसकी डिमांड ज्यादा होने की वजह से उन्हें अच्छे दाम मिलते हैं. इस किस्म का पपीता न सिर्फ आकार में बड़ा होता है, बल्कि स्वाद में भी खासा मीठा और रसीला होता है.
ऐस करें पपीते की खेती
पपीते की खेती की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी देखरेख बेहद आसान है. धनीराम बताते हैं कि शुरुआत में खेत में गड्ढा खोदकर उसमें सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाई जाती है. इसके बाद पौधे लगाए जाते हैं. हर पौधे के बीच करीब 5 फीट की दूरी रखनी होती है, जिससे पौधों को अच्छी हवा, रोशनी मिले और ग्रोथ बेहतर हो.
एक बार पौधे लगाने के बाद सिर्फ 6 महीने में फसल तैयार हो जाती है. धनीराम के मुताबिक, एक बीघे की कुल लागत करीब 25 हजार रुपये आती है, जबकि मुनाफा लाखों में होता है. यह फसल बहुत जल्दी फल देने लगती है और किसानों को बार-बार खेत में मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती.
स्वास्थ्य के लिए भी है फायदेमंदधनीराम ने बताया कि पपीते की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. पाचन शक्ति को दुरुस्त करता है और शरीर को एनर्जी देता है. शायद यही वजह है कि इसकी बाजार में लगातार मांग बढ़ रही है. विशेष रूप से ताइवानी किस्म का पपीता ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहा है.Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeagriculture25 हजार लगाकर कमाए 3 लाख! ऐसे करें पपीते की खेती,हो जाएंगे मालामाल, जानिए विधि