Uttar Pradesh

25 बीघा जमीन बेटियों को देना चाहती थी, तो कलयुगी बेटा बन गया ‘शैतान’, कुल्हाड़ी से वार कर मां को उतारा मौत के घाट



बिजनौर (उप्र). बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जमीन के लालच में पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की कुल्हाड़ी से वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी बेटे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम थाना नगीना देहात के गांव अजुपुरा रानी में घर के अंदर धारदार हथियार से वार कर फिरोजा (63) की हत्या कर दी गई थी.

पुलिस का दावा है कि पूछताछ में, मृतका के बेटे दानिश और उसकी पत्नी उजमा ने हत्या का अपराध स्वीकार किया है. पुलिस ने बताया, “फिरोजा अपने नाम की 25 बीघा जमीन अपनी बेटियों को देना चाह रही थी, इसलिए जमीन के लालच में दानिश और उजमा ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर फिरोजा की हत्या कर दी.”

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. एएसपी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Bijnor newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 22:29 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top