Sports

249 रन.. टीम इंडिया में बैठा ओवल का ‘किंग’, खतरे में डाला सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड| Hindi News



India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 4 मुकाबलों के बाद 2-1 पर है. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया हार से बाल-बाल बची. अब आखिरी मैच टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. लेकिन टीम इंडिया में ओवल का किंग बैठा हुआ है जिसके सामने इंग्लिश टीम रहम की भीख मांगती दिखेगी. इस खिलाड़ी ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड खतरे में डाल दिया है. इस बल्लेबाज ने ओवल में दो टेस्ट मैच खेले हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत पतली कर दी. 
ओवल में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? 
ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी दिग्गज राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने इस मैदान पर दो शतकीय पारियां खेली हैं. द्रविड़ ने इस मैदान पर तीन टेस्ट की पांच पारियों में 110.75 के औसत से 443 रन ठोके हैं. उनके बल्ले से दो शतकों के अलावा एक फिफ्टी भी निकली है. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिनके भले ही इस मैदान पर एक भी सेंचुरी दर्ज नहीं है, लेकिन दो बार सेंचुरी से चूके और रनों का अंबार लगा दिया.
सचिन ने ठोके कितने रन? 
सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर अपने टेस्ट करियर में चार टेस्ट खेले जिसमें 6 पारियों में 272 रन बनाए. एक बार तेंदुलकर नर्वस नाइंटीज का भी शिकार हुए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.33 का रहा. उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं. अब उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर टीम इंडिया के इन फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल हैं. 
ये भी पढ़ें.. 27 रन पर ऑलआउट की बेइज्जती और अब क्लीन स्वीप वाली हार… कप्तान का पारा हाई, बैटिंग पर फोड़ा ठीकरा
शानदार फॉर्म में हैं राहुल
केएल राहुल इस सीरीज में कमाल की बैटिंग करते दिखे. राहुल दो शतक जमा चुके हैं जबकिचौथे टेस्ट में 90 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने चारों मुकाबलों में कमाल की बैटिंग की है. बात करें ओवल के रिकॉर्ड की तो उन्होंने यहां 2 मैच में 249 रन ठोके हैं. उन्हें सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 24 रन की दरकार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ओवल में मास्टर ब्लास्टर कैसा प्रदर्शन करते हैं. 



Source link

You Missed

SC says Governors can’t delay state bills indefinitely, but rejects fixed timelines for assent
Top StoriesNov 20, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल बिलों को अनंत काल तक नहीं रोक सकते, लेकिन स्वीकृति के लिए निश्चित समयसीमा को अस्वीकार कर दिया

अधिसूचना के कार्यात्मक भाग को पढ़ते हुए मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि राज्यपाल के लिए समयसीमा निर्धारित…

Congress calls US report on Pakistan’s ‘military success’ over India a severe diplomatic setback

Scroll to Top