Uttar Pradesh

24 lakh challans were fined crores of rupees in four years against traffic rules on the roads of gautam buddha nagar dlnh



नोएडा. गौतम बुद्ध नगर की ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने बीते 4 साल में 24 लाख चालान काटे हैं. यह चालान ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर काटे गए हैं. 24 लाख चालान से करोड़ों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. जुर्माने की रकम से क्रेन समेत कुछ दूसरे उपकरण भी खरीदे गए हैं. एक आरटीआई (RTI) में यह खुलासा हुआ है. लेकिन इतना सब होने के बावजूद सड़कों पर ट्रैफिक के हालात जस के तस हैं. सड़कों के किनारे वाहन खड़े रहते हैं. ऑफिस जाने वाले लोग सुबह-शाम ट्रैफिक जाम को झेलते हैं. उससे भी ज्यादा बुरे हालात सेक्टर-18 और अशोक नगर के हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी सुबह-शाम जाम लगना तय है. दिनभर कुछ ऐसा ही हाल परिचौक पर भी रहता है.
नोएडा के रहने वाले अमित गुप्ता ने यूपी की ट्रैफिक पुलिस से गौतम बुद्ध नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आरटीआई के माध्यम से कुछ जानकारी मांगी थी. इस जानकारी में सड़कों पर काटे गए ई चालान के बारे में भी सूचना शामिल है. आरटीआई के मुताबिक अप्रैल 2018 से लेकर सितंबर 2021 तक गौतम बुद्ध नगर जिले में करीब 24 लाख चालान काटे गए थे. 2018 से 2021 का आंकड़ा कुछ इस तरह से है.
1 अप्रैल, 2018 से दिसंबर 2018 तक 314001 ई-चालान किए गए.
2 वर्ष 2019 में 934000 ई-चालान हुए.
3 साल 2020 में 724000 ई-चालान किए गए.
3 वर्तमान वर्ष 2021 में सितंबर तक 461001 ई-चालान हो चुके हैं.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के हक में आया रेरा का यह बड़ा फैसला
चालान कटने पर भी नहीं सुधरे अट्टा बाजार और 7 एक्स सोसायटी के हाल
अगर नोएडा की बात करें तो कुछ इलाके ऐसे हैं जहां कई साल से ट्रैफिक के हालात में कोई सुधार नहीं आया है. इसमे सबसे अहम अट्टा बाजार है. बाजार से जुड़ी प्रोग्रेसिव कमेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि बाजार में सबसे ज्यादा जाम के हालात दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा के चलते रहते हैं. जहां मर्जी होती है वहीं ई-रिक्शा खड़े हो जाते हैं. बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले दोपहिया वाहन चालकों का भी यही हाल है. वो भी अपने वाहन को कहीं भी खड़ा कर देते हैं.

बाजार की बात तो छोड़िए रेजिडेंशियल इलाकों में सर्विस रोड पर भी ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है. 7एक्स सोसायटी में सड़क पर वाहन लेकर निकलना मुश्किल हो जाता है. अशोक नगर में वाहन से तो छोड़िए आप पैदल ठीक से नहीं चल सकते. बीते कई महीनों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर रोड रीसरफेसिंग का काम चलने के कारण सुबह-शाम जाम लगना तो जैसे एक्सप्रेस वे की तकदीर बन गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Top StoriesSep 18, 2025

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top