Uttar Pradesh

232 करोड़ लागत, 65 एकड़ में तैयार, आधुनिक संग्रहालय… क्या-क्या है राष्ट्र प्रेरणा स्थल में, जिसका PM करने जा रहे उद्घाटन

Last Updated:December 24, 2025, 20:54 ISTRashtra Prerna Sthal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने लखनऊ आ रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बसंतकुंज योजना क्षेत्र में 65 एकड़ में बने कमल के आकार वाले इस स्थल के निर्माण पर करीब 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.राष्ट्र प्रेरणा स्थल का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन.लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने लखनऊ आ रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बसंतकुंज योजना क्षेत्र में 65 एकड़ में बने कमल के आकार वाले इस स्थल के निर्माण पर करीब 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. लोकार्पण समारोह में लगभग डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है. राष्ट्र प्रेरणा स्थल लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से 65 एकड़ क्षेत्र में विकसित भव्य परियोजना है. आइए जानते हैं इसकी क्या है खासियत…

● डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 65 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमाएं.● राष्ट्रपुरुषों के जीवन, विचार एवं योगदान पर आधारित आधुनिक संग्रहालय.● दो लाख की क्षमता वाला रैली स्थल एवं मंच.● एम्फीथिएटर, मेडिटेशन सेंटर, विपश्यना–योग केंद्र, कैफेटेरिया एवं नागरिक उपयोगिता सुविधाएं.● आकर्षक लैंडस्केपिंग, स्पष्ट ज़ोनिंग, पार्किंग एवं सुरक्षा प्रबंधन के साथ सुदृढ़ ले-आउट.

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्थालोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, अन्य वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग भी शामिल होंगे. इतनी बड़ी भीड़ और कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे इलाके में पैनी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा में 18 पुलिस उपायुक्त, 26 अपर पुलिस उपायुक्त, 80 सहायक पुलिस आयुक्त, 189 इंस्पेक्टर, 1367 दरोगा, 214 महिला दरोगा, 4312 सिपाही और 997 महिला सिपाही तैनात हैं.

बंद रहेंगे 126 स्कूलइसके अलावा 18 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी आरएएफ, 8 बम निरोधक दस्ता, एनएसजी और एटीएस की टीमें, एंटी ड्रोन, एंटी माइन और एंटी सबोटाज टीमें भी मौजूद रहेंगी. क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है और अतिरिक्त पुलिस बल रिजर्व में रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण कार्यक्रम को चलते राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास के 126 विद्यालय आज और कल बंद रहेंगे. स्कूलों के भवनों को प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए रिजर्व किया गया है ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :December 24, 2025, 20:54 ISThomeuttar-pradesh232 करोड़ लागत, 65 एकड़ में तैयार… क्या-क्या है राष्ट्र प्रेरणा स्थल में

Source link

You Missed

Scroll to Top