Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शतक के साथ की है. भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इस युवा विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए दिन के दूसरे सेशन में अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक ठोका. दिलचस्प यह है कि इंग्लैंड में यह उनका पहला ही मैच है और उन्होंने शतक बनाकर इतिहास रच दिया. इंग्लिश सरजमीं पर अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर इस भारतीय ओपनर ने कई बड़े रिकॉर्ड भी नाम कर लिए.
144 गेंदों में ठोका शतक
यशस्वी जायसवाल ने अपनी यह सेंचुरी 144 गेंदों में पूरी की. सिंगल लेकर शतक तक पहुंचने से पहले उन्होंने ब्रायडन कार्स की लगातार दो गेंदों पर चौके लगाए. दिन के पहले सेशन में यशस्वी के साथ केएल राहुल के साथ 91 रन की साझेदारी की और लंच तक नाबाद रहे. दूसरे सेशन में पहले यशस्वी ने 96 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर तेजी से रन बनाते हुए 144 गेंदों में शतक जमाया. शतक पूरा कर इस युवा बल्लेबाज ने अपने अंदाज में छलांग लगाकर इसे सेलिब्रेट भी किया. टी ब्रेक तक यशस्वी 100 रन पर नाबाद हैं. वह टी ब्रेक तक कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Around 1.36 crore voters will be called for SIR hearings in West Bengal: CEO
KOLKATA: Around 1.36 crore voters will be called for hearings as part of the Special Intensive Revision (SIR)…

