Sports

23 साल पुराने इस रिकॉर्ड पर इतराता था श्रीलंका, भारत ने एक झटके में तोड़ दिया घमंड! | Revenge of Team India Record Broken Sri lanka all out on 50 asia cup final champions trophy 2000 Unique Story



India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 : धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी जीत ली है. कोलंबो में खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच (Asia Cup-2023 Final) में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. करीब 23 साल पहले भारत को इसी टीम ने गहरा जख्म दिया था जिसे भारत ने सूद समेत चुकता किया.
50 रन पर सिमटी पारीएशिया कप 2023 के फाइनल मैच में रविवार को भारतीय गेंदबाजों, खासतौर से मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या, ने कमाल का प्रदर्शन किया. सिराज ने 6 जबकि हार्दिक ने 3 विकेट लिए. श्रीलंका की टीम अपने ही घर में 15.2 ओवर में 50 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद 6.1 ओवर यानी 37 गेंदों में ही 10 विकेट से मैच और खिताब भारत ने अपने नाम कर लिए.

23 साल बाद लिया बदला
इसके साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका से अपना 23 साल पुराना बदला भी चुका लिया. साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत और श्रीलंका आमने-सामने थे. शारजाह में खेले गए उस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 299 रन बनाए. तब सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम 26.3 ओवर में सिर्फ 54 रन पर ऑलआउट हो गई. ये 54 रन का आंकड़ा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल का सबसे कम स्कोर था. भारतीय टीम का ये शर्मनाक रिकॉर्ड एशिया कप-2023 के फाइनल से पहले तक कायम रहा.
श्रीलंका से ही तुड़वाया शर्मनाक रिकॉर्ड
एशिया कप-2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका से ही अपना शर्मनाक रिकॉर्ड तुड़वा दिया. अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर 50 रन हो गया है जो श्रीलंका के नाम है. इतना ही नहीं, श्रीलंका का वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर भी यही हो गया है.

ढाई घंटे ही चल पाया मैच
मुकाबले की बात करें तो एशिया कप-2023 के फाइनल में श्रीलंकाई कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन के मामूली से स्कोर पर सिमट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. उनके अलावा दुशान हेमंथा (13) ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. टीम के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. भारत के लिए पेसर मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला. ईशान किशन और शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया. यह मैच करीब ढाई घंटे ही चल पाया.



Source link

You Missed

20-year-old woman injured in acid attack near Delhi college, police say stalker among accused
Top StoriesOct 27, 2025

दिल्ली के पास एक कॉलेज के पास 20 वर्षीय महिला पर हुआ एसिड अटैक, पुलिस ने बताया कि दीवानगी में पागलपंत्र में से एक आरोपी है

एक 20 वर्षीय महिला को उसके पीछा करने वाले और उसके सहयोगियों द्वारा लखमीबाई कॉलेज के पास उत्तर…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

स्वास्थ्य सुझाव : ये कदम खतरनाक, लीवर-किडनी खराब हो सकती है, डॉक्टर बनने की जरूरत नहीं – उत्तर प्रदेश समाचार

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट के बाद दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी होती है। कई लोग सेल्फ-हेल्थ…

Scroll to Top