Sports

22 मीटर भागे स्टोक्स और हवा में डाइव लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच, पिच पर खड़े अय्यर देखते रह गए तमाशा| Hindi News



Ben Stokes Stunning Catch: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया है. विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 27 रन के निजी स्कोर पर विकेट गंवाने वाले श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. बेन स्टोक्स ने दौड़ लगाते हुए हवा में डाइव मारकर श्रेयस अय्यर का एक अद्भुत कैच लपका है. बेन स्टोक्स का ये कैच इतना बेहतरीन था कि पिच पर खड़े श्रेयस अय्यर भी देखते रह गए.  
हवा में डाइव लगाते हुए स्टोक्स ने पकड़ा अद्भुत कैचइंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत की दूसरी पारी के 28वें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टले को गेंदबाजी के लिए बुलाया. टॉम हार्टले ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और आते ही 28वें ओवर की पहली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर की पारी का अंत कर दिया. 28वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने बड़ा शॉट खेल दिया. इसके बाद गेंद हवा में चली गई और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मिड ऑफ से 22 मीटर पीछे दौड़ लगाते हुए श्रेयस अय्यर का बेहतरीन कैच लपक लिया.  
 (@CricCrazyJohns) February 4, 2024

 (@ImTanujSingh) February 4, 2024

(@kaustats) February 4, 2024

 (@DRofficialmedia) February 4, 2024

 (@kohlifangirl178) February 4, 2024

पिच पर खड़े अय्यर देखते रह गए तमाशा
बेन स्टोक्स का अद्भुत कैच देखकर श्रेयस अय्यर भी दंग रह गए. पिच पर खड़े होकर अय्यर इस घटना को देखते रह गए. सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में 52 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने 59 गेंदों पर 27 रन बनाए थे. इसके अलावा हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर 35 और 13 रन ही बना पाए थे. श्रेयस अय्यर ने आखिरी 13 टेस्ट पारियों में 29*, 4, 12, 0, 26, 31, 6, 0, 4*, 35, 13, 27 और 29 रन के स्कोर बनाए हैं. श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर के लिए अब खतरे की घंटी बज रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं

Last Updated:October 24, 2025, 21:55 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की…

Uttarakhand CM Dhami launches Rs 185.20 crore Sharda Corridor project to boost tourism, local economy
Top StoriesOct 24, 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 185.20 करोड़ रुपये के शारदा कॉरिडोर परियोजना का शुभारंभ किया है।

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शारदा घाट, तनकपुर में ऐतिहासिक 185.20 करोड़ रुपये…

Scroll to Top